Friday 27 November 2020

★क्या नाथद्वारा मन्दिर मण्डल का ऐसा हाल ?★ ★बोर्ड मे IAS / RAS / उनके द्वारा चयनित व्यक्ति (बोर्ड मैम्बर्स) होने के कारण हो रहा है !★ 【●श्रीनाथजी की सम्पत्तियो / जमीनों को लूटाया जा रहा है ! ●धन का अपव्यय हो रहा है ! ●पुरानी परम्पराओं को धिरे - धिरे तोडा जा रहा है ! ●बृजवासियों को अपने अधिकारों से वंचित किया जा रहा है !】 क्योंकि (यह प्रमाण है) :- (१) अमूल के संस्थापक कुरियन ने भूतपूर्व प्रधानमन्त्री शास्त्री जी को बोर्ड मे IAS के लिए नहीं रखने के लिए कहा तथा शास्त्री ने बोर्ड मे IAS नहीं रखे, इसलिए अमूल देश मे श्वेत क्रांति ला पाया व पूर्ण सफल हुए । (२) समस्त विश्व मे भारत का गौरव बढाने वाली ISRO के बोर्ड मे एक भी IAS नहीं है । (३) पूरी दुनिया मे पुल बना कर नाम कमाने वाली Utter Pradesh State Bridge Corporation Ltd. (UPSBC Ltd.) प्रदेश की इकलोती सरकारी कम्पनी है जो घाटे मे नहीं चल रही है, क्योंकि इसके बोर्ड मे एक भी IAS नहीं है । (४) भारतीय सशस्त्र सेना भी इसका एक उदाहरण है । नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के 61 वर्ष के इतिहास मे फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ है, अर्थात् कुएँ मे से निकल कर बावडी मे गिरने जैसा काम हुआ है ! इसलिए बृजवासी नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण करना चाहते है ! किन्तु बोर्ड मैम्बर्स इसकी स्वीकृति क्यों नहीं दे रहे है ? ★★जयश्रीकृष्ण★★ ★★श्रीकृष्णार्पण★★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 27/11/2020 - - 27.11.19 www.dineshapna.blogspot.com











 

No comments:

Post a Comment