Monday 15 January 2024

★ मकर संक्रांति का शुभ सन्देश व शुभकामनाएँ ! ★ (१) तिल के लड्डू :- हजारों छोटे छोटे तिल होते हुए भी "एकजुट" रह सकते है, इसके लिए उनको जोड़ने के लिए "मिठास" गुड़ होना आवश्यक है ! (२) हमें भी परिवार / दोस्तों / पारिवारिक रिश्तों / समाज / देश आदि सभी अलग अलग छोटे छोटे (तिल) को जोड़ने के लिए आवश्यक है कि आपसी प्रेम की मिठास (गुड़) का उपयोग करना चाहिए । ध्यान रहे कि आपस मे जोड़कर लड्डू बनाने के लिए उसे "गरम" करना व "दबाव" बनाना पड़ेगा ! (३) पंतग :- पंतग आकाश मे कितनी भी ऊँची उड़ जाये, किन्तु यदि धागे से बँधी रहती है तो ही उसकी कीमत है ! नहीं तो "कटी पंतग" बन जाती है, जिसका कोई मालिक नहीं होता है और सभी उसको लूटने या उस पर अपना अधिकार जमाने लगते है ! अर्थात् पंतग की महत्ता डोर से जुड़े रहने पर ही है ! (४) हमें भी परिवार / दोस्तों / पारिवारिक रिश्तों / समाज / देश आदि सभी के साथ जुड़े हुए रहने मे है ! उक्त पंतगो को जोड़ने मे प्रेम / दोस्ती के मूल्यों / सांस्कृतिक मूल्यों / सामाजिक मूल्यों / संस्कारों / देश प्रेम / अपनी संस्कृति के धागे (डोरी) से बने रहना होगा ! जैसे ही हम ऊँचाई पर पहुँचते है और धागे (डोरी) को तोड़ देते है तो हमारी महत्ता मे कम हो जाती है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(118) #15/01/24 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment