Thursday 25 January 2024

★ लापरवाह वाहन चालकों को चेताया ! ★ ★ जनता ने प्रशासन को चेताया उसका क्या ? ★ (१) लापरवाह वाहन चालकों को चेताया किन्तु लापरवाह प्रशासनिक अधिकारियों को पिछले 4 - 5 वर्षो से आम आदमी चेता रहा है और प्रशासनिक अधिकारी निन्द्रा मे है ! इन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा परिवहन / सड़क से सम्बन्धित नियमों की अवहेलना की जा रही है ! तथा प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से सड़क दुर्घटना हो रही है तो प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध चालान या कानूनी कार्यवाही कब होगी ? (२) परिवहन अधिकारी व नगर परिषद को निम्न मुद्दे पर चेताया कि फोरलेन पर डिवाइडर सही नहीं होने से, आँखो पर लाईट गिरने से, फोरलेन पर खड्ढे होने से दुघर्टना हो रही है ! नगर परिषद के द्वारा सड़क पर हो रहे अतिक्रमण से, आवारा पशुओं के सडकों पर विचरण से, सड़क पर खड्डे होने से दुघर्टना हो रही है ! तो दोनों अधिकारियों के विरुद्ध कौन व कब चालान या कानूनी कार्यवाही होगी ? (३) श्रीनाथजी उदयपुर टोल वे प्रा. लि. बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे मे ज्ञान दे रहा है, वह तो ठीक है किन्तु उसने या फोरलेन बनाने वाली कम्पनी ने फोरलेन पर कई कमियाँ रखी है और जिससे दुघर्टना व मृत्यु हो रही है, तो उसके लिए उनके विरुद्ध कौन व कब चालान या कानूनी कार्यवाही होगी ? फोरलेन की कमियों के सम्बंधित एक आम आदमी ने कलेक्टर / संभागीय आयुक्त / NHAI को 41 प्रश्नो के माध्यम से चेताया किन्तु फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो इनके विरुद्ध कौन व कब चालान या कानूनी कार्यवाही होगी ? (४) अतः आम आदमी को नियमों के बारे मे "4 - 5 दिन" चेताने के बाद नियमों की अवहेलना करने पर चालान बना दिये जाते है ! तो प्रशासनिक अधिकारियों को "4 - 5 वर्षों से चेताने के बाद भी नियमों की अवहेलना करने पर इनके विरुद्ध कौन व कब चालान या कानूनी कार्यवाही होगी ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(124) #25/01/24 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment