Monday 8 January 2024

★ देश के विकास मे सीए का महत्वपूर्ण योगदान ★ किसी भी देश व देशवासियों के विकास व उत्थान मे व्यापार का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है । व्यापार मे क्रय विक्रय के साथ मे उत्पादन व सेवा कार्य भी शामिल होते है तथा इन सभी की सफलता के लिए लेखांकन व वित्तीय प्रबंधन तथा ईमानदारी से कार्य हो, उसके लिए अंकेक्षण की जरूरत होती है । लेखांकन, वित्तीय प्रबधंन व अंकेक्षण के लिए व्यक्तियो को योग्य बनाने के लिए सरकार ने 1949 मे एक्ट बनाकर ICAI संस्था बनाई । इस संस्था ने देश मे ही नहीं विदेश मे भी अपना स्थान बनाया है । (१) राजसमन्द वासीयों के लिए यह हर्ष का विषय है कि 05/01/2024 को भारत के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाली ICAI संस्था की ब्राँच का उद्घाटन राष्ट्रीय चेयरमैन ICAI अनिकेत सुनिल तलाटी के कर कमलो से किया । (२) नाथद्वारा मे प्रथम सीए के आँफिस खोलने वाले सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद ईकलाई व मोमेन्टो के साथ स्वागत किया । (३)राजसमंद मे प्रथम सीए. का आँफिस खोलने वाले सीए. ललित बडोला ने ईकलाई से राजसमन्द मे स्वागत किया ! (४) राजसमंद मे प्रथम ICAI का ब्रांच चेयरमैन सीए. धर्मेंद्र व्यास व सचिव सीए. गोविंद सनाढ्य व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों व राजसमन्द ब्रांच के सभी सदस्यों के सानिध्य मे राष्ट्रीय ICAI चेयरमैन अनिकेत सुनिल तलाटी ने ब्रांच का उद्घाटन किया । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(112) #05/01/24 #dineshapna







































 

No comments:

Post a Comment