Tuesday 1 February 2022

★विरासत संरक्षण पर आमजन की वार्ता का आयोजन ! ★पुरातत्व व विरासत संरक्षण से जुड़े अधिकारी करेंगे निरक्षण ! ★काग्रेस व बीजेपी के नेताओं को भी ज्ञापन ! श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुछ स्वास्थ्य किए जाने से बचाने के लिए शुरू किए गए विरासत संरक्षण जन आंदोलन ने बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ी है। जिसके तहत सांसद दिया कुमारी को भी ज्ञापन दिया गया एवं राजसमंद की संस्थाओं एवं प्रबुद्ध वर्ग से भी व्यापक जन संवाद किया जा रहा है। प्रवक्ता एडवोकेट भरत कुमावत ने बताया की विरासत को बचाने के क्रम में आज विश्व हिंदू परिषद के गोपाल जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजसमंद सांसद दीया कुमारी से मिला तथा ज्ञापन के माध्यम से सांसद को विद्यालय भवन के रूप में एक सांस्कृतिक विरासत को बचाने की गुहार लगाई। सांसद महोदया ने विरासत को बचाए जाने का समर्थन किया एवं जिला कलेक्टर से बात करके फोन को टूटने से बचाए जाने का आश्वासन दिया। प्रवक्ता के अनुसार अभियान की मुख्य धुरी, सीए. दिनेश चंद्र सनाढ्य के नेतृत्व में आम जनता को सभी जातिगत राजनीतिक एवं धार्मिक पूर्वाग्रहों से ऊपर उठकर पांच पांच सदस्यों का समूह बनाकर विद्यालय को तोड़े जाने की पृष्ठभूमि पर विचार चिंतन मनन करने के क्रम में एक अनूठा सामूहिक जनतांत्रिक जनसंवाद अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत नाथद्वारा के स्थानीय नागरिकों को चर्चा बिंदु उपलब्ध कराए गए हैं जिस पर बिना किसी नेता की अगुवाई के आम जनता द्वारा चर्चा करके अंतिम निष्कर्ष निकाल ने का अभियान शुरू किया गया है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा विरासत संरक्षण के लिए स्थापित इंटेक् संस्थान के पूर्व संभागीय संयोजक बीपी भटनागर, उदयपुर इंटेक्स कन्वीनर ललित मोहन पांडे तथा राजसमंद इंटेक्स कन्वीनर डॉक्टर रचना तेलंग को भी विरासत संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया गया एवं शीघ्र ही पुरातत्व एवं विरासत संरक्षण से से जुड़े पदाधिकारियों का नाथद्वारा भवन निरीक्षण किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व कांग्रेसी नेता एडवोकेट केके पालीवाल ने बताया कि भवन को अवैध तरीके से फर्जी रिपोर्ट तैयार करके जर्जर एवं जानलेवा बताने के कागजात तैयार किए गए हैं जिसके विरुद्ध जिला न्यायालय में संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध आपराधिक कृत्य करके पद का दुरुपयोग करते हुए कूट रचित रिपोर्ट तैयार करने एवं भ्रामक तथ्य संजीत करके षडयंत्र पूर्वक भवन को तोड़ने के प्रयास करने के विरुद्ध धारा 156 /3 में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

 











No comments:

Post a Comment