Saturday 26 February 2022

नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड मे मदनलाल पालीवाल को बोर्ड सदस्य बनने पर बधाई ! क्या जो कार्य 63 वर्षों मे नहीं हुआ, क्या वह कार्य 3 वर्षों मे होगे ? (१)क्या अब श्रीनाथजी की जमीन ज्यादा सुरक्षित होगी ? (लावटी पेट्रोल पम्प की जमीन व लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन) (२)क्या अब श्रीनाथजी की विरासत व परम्पराएँ सुरक्षित रहेगी ? (श्रीगोवर्धन स्कूल का भवन व पुष्टि मार्ग की परम्पराएँ) (३)क्या अब श्रीनाथजी को विकास के धन का सदुपयोग होगा ? (वल्लभ विलास व बड़ा बाजार स्कूल) (४)क्या अब बृजवासीयो को अपने अधिकार पूर्णतः मिलेंगे ? (बृजवासियों को सखा के अधिकार, श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञानुसार कार्य) 【जो व्यक्ति पुष्टि मार्ग को जानने व मानने वाला, श्रीनाथजी के प्रति समर्पित, श्रीनाथजी के सम्पत्तियों की रक्षा करने वाला, श्रीनाथजी को धन समर्पित करने वाला व ईमानदार हो ! उसे ही बोर्ड सदस्य बनाना चाहिए !】 सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (58) #26/02/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment