Tuesday 8 February 2022

जनता तो पूछेगी ! आप जवाब क्यों नहीं दोगे ? (१) बड़ा बाजार की मजबूत व ऐतिहासिक स्कूल को तोड़कर, पुनः वैसी ही स्कूल बनाना ! तो क्या करोड़ों रुपयों की बबार्दी कर रहे है ? (२) पायेगा काँटेज, नाथद्वारा जो मजबूत व आय का स्त्रोत वाला भवन था ! तो क्यों उसको तोड़कर, करोड़ों रुपये खर्च करके पुनः काँटेज बनाये गये ? (३) श्री गोवर्धन स्कूल, नाथद्वारा जो मजबूत, ऐतिहासिक व पुरातत्व का भवन था ! तो क्यों इस भवन को तोड़कर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है ? (४) अब गर्ल्स स्कूल, नाथद्वारा को तोड़ा जायेगा, तो क्यों करोड़ों रुपये खर्च करके पुनः स्कूल बनाया जा रहा है ? (५) यह कैसा विकास है? जिसमें मजबूत, ऐतिहासिक व पुरातत्व के भवनों को तोड़कर, पुनः करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है ! (६) इस प्रकार की बबार्दी के लिए नेता, टेम्पल बोर्ड, प्रशासन जिम्मेदार है ! साथ मे "सोई हुई जनता" भी जिम्मेदार है ! (७) अब तो मेरी "सोई हुई जनता" जागे ! अपनी विरासत को बचाये ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (48) #09/02/22 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment