Monday 28 February 2022

श्रीनाथजी मन्दिर मण्डल मे सदस्य कौन हो ! श्रीनाथजी मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो ! (१)बृजवासियों ने सन् 1478 से (544 वर्षों से) श्रीनाथजी की सेवा व सुरक्षा कर रहे है व बृजवासी श्रीनाथजी के सखा है, इसलिए बृजवासियों मे से सात सदस्य (प्रत्येक जाति से एक) मन्दिर मण्डल मे होने चाहिए ! (२)मन्दिर मण्डल के सदस्यो की योग्यता :- ◆पुष्टि मार्ग की परम्पराओं को जानने वाला व उसे मानने वाला हो ! ◆शिक्षित, समझदार, ईमानदार व समर्पित हो ! ◆श्रीनाथजी की जमीन, धन व संसाधनों की रक्षा करने वाला व उसका सदुपयोग करने वाला हो ! ◆जनता से संवाद करने वाला व पारदर्शिता से कार्य करने वाला हो ! ◆धनपति भले न हो किन्तु ज्ञान / धन से सम्पन्न हो ! (३)वर्तमान मन्दिर मण्डल के सदस्यों की स्थिति :- ◆जमीनों की सुरक्षा करने मे असफल ! ◆धन की सुरक्षा करने मे असफल ! ◆ संसाधनों का सदुपयोग करने मे असफल ! ◆सरकारी नियंत्रण से मुक्ति दिलाने मे असफल ! (४)श्रीनाथजी मन्दिर मण्डल का स्वरूप :- महाराज श्री (१), बृजवासी (७), उदयपुर महाराणा (१), नाथद्वारा वासी (१), वैष्णव (५) इस प्रकार कुल (१५) सदस्य होने चाहिए ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी (61) #01/03/22 #dineshapna










 

No comments:

Post a Comment