Sunday 20 February 2022

नाथद्वारा मे यह कैसा विकास ? (१) नाथद्वारा नगरपालिका का 99 करोड़ रुपये का बजट है किन्तु "हकीकत मे 50 % बजट" अनावश्यक निर्माण, सड़के तोड़ना, बनाना व फिर बनाने मे खर्च, कोबल स्टोन, टाईल्स व लेम्प पोस्टो पर अनावश्यक खर्च किया जा रहा है ! जनप्रतिनिधि बजट मिटिंग मे इन बिन्दुओ पर विचार क्यों नहीं करते है ? (२) नगरपालिका की जमीनों पर "अतिक्रमण" हो रहे है, नगरपालिका मन्दिर की जमीन हड़प रही है, नियम विरुद्ध निर्माण हो रहे है व तालाबों पर अतिक्रमण हो रहे है, किन्तु जनप्रतिनिधि इन बिन्दुओ पर विचार क्यों नहीं करते है ? (३) नगरपालिका के पास "आम जनता का पैसा" है, यह पैसा आम जनता के नाम पर खर्च किया जाता है, तो जनप्रतिनिधि "जनता की वाडँ समितियां" क्यों नहीं बनाते है ? (४) जनप्रतिनिधि बजट मिटिंग मे आते है किन्तु बजट के खर्च की "समीक्षा मिटिंग" क्यों नहीं करते है ? नगरपालिका का आम जनता से "सामाजिक अंकेक्षण" क्यों नहीं कराते है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (56) #20/02/22 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment