Sunday 20 February 2022

नाथद्वारा मे यह कैसा विकास ? (१) "अतिक्रमण" करके उस पर किये गये निर्माण कार्यो को विकास बताने पर, जनप्रतिनिधि चुप क्यों ? (वन विभाग की जमीन पर, सिंहाड़/नाथूवास पर, नानीजी की बावड़ी पर, जल प्रवाह क्षैत्र पर, मन्दिर मण्डल की जमीन पर) (२) "नियम विरुद्ध निर्माण व बिना पार्किंग के निर्माण" को विकास बताने पर भी, जनप्रतिनिधि चुप कयों ? (अधिकत्तर होटल व बहुमंजिला ईमारतें) (३) "जानलेवा ऐलीवेटेड व असुविधाजनक आईकोनिक गेट" के निर्माण को विकास बताने पर भी, जनप्रतिनिधि चुप क्यों ? (४) "जमीन देकर किये गये विकास" व ऐतिहासिक/मजबूत "बिल्डिंग को तोड़कर किये गये जन विरोधी विकास" पर, जनप्रतिनिधि चुप क्यों ? (माँडल बस स्टैण्ड, आईकोनिक गेट, शिवमूर्ति, बड़ा बाजार स्कूल व श्रीगोवर्धन स्कूल) सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (55) #19/02/22 #dineshapna











 

No comments:

Post a Comment