Tuesday 1 February 2022

★"सत्य मेव जयते" के जगह "हठधर्मिता मेव जयते"★ विरासत व मजबूत भवन को तोड़कर, किया गया विकास ! यह विकास नहीं, आम आदमी के साथ किया गया अन्याय ! श्रीगोवर्धन विद्यालय, नाथद्वारा की मुख्य भवन के मध्य मे व सबसे ऊपर एक सन्देश लिखा है - "सत्य मेव जयते" ! जिसका हम सभी को मानना, जानना, समझना व आत्मसात करना जरूरी है ! (१)श्रीगोवर्धन विद्यालय, नाथद्वारा के मुख्य भवन को तोड़ा नहीं जाना चाहिए क्योंकि हकीकत मे सरकार के पास नवनिर्माण के लिए धन नहीं है और जो DMFT Fund का उपयोग किया जा रहा है, वह भी नियम विरुद्ध है ! (२)उक्त DMFT Fund से स्कूल बिल्डिंग बनाना, आमजन के साथ धोखा है, क्योंकि सरकार कभी भी इस Fund को निरस्त भी कर सकती है, तब हम इस टूटी हुई बिल्डिंग का क्या करेंगे ? (३)उक्त बिल्डिंग को तोड़ने के टैण्डर की जो "न्यूनतम कीमत" का निर्धारण बिना किसी ठोस आधार पर किया गया, व उसका कम निर्धारण करना, एक भ्रष्टाचार / घोटाले की ओर संकेत देता है ? (४)आमजन भावनाओं के विपरीत उक्त स्कूल के मुख्य भवन को तोड़ना, गलत व कानून विरुद्ध है, क्योंकि तोडने से पहले आमजन की समस्याओं को नियमानुसार आमंत्रित कर, व उसका निस्तारण करके ही तोड़ना चाहिए ! 18/01/2022 को समस्या दर्ज कराने के बावजूद उसका निस्तारण किये बिना बिल्डिंग को तोड़ना नियम विरुद्ध है ! (५)अब समस्या यह है ◆भवन को तोड़ना हठधर्मिता है ! ◆Fund के बारे मे जनता को नहीं बताना धोखा है ! ◆जनता की भावना व समस्या का सम्मान व समाधान नहीं करना, हठधर्मिता नहीं, तो क्या है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (41) #01/02/2022 #dineshapna









 

No comments:

Post a Comment