Tuesday 10 January 2023

★कर्तव्य (आमजन/नेता/सक्षम/प्रशासन) V/S अधिकार (आमजन/नेता/सक्षम/प्रशासन) ★ ★लोग अधिकार मंच V/S लोग अधिकार प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी★ (१)यह सत्य है कि आमजन अपने कर्तव्यों का पालन करते है तो भी आमजन के अधिकारों का हनन * नेता/ *सक्षम लोग/*प्रशासन करते है ! (२)आमजन अपने अधिकारों की रक्षा के लिए "* कानून/ *संगठन/ *मंच" का सहारा लेते है, तो भी उनके अधिकारों की पूर्ण रक्षा नहीं हो पाती है, क्योंकि "कानून" का रास्ता लम्बा व खर्चीला है, पिडित लोग के "संगठन" की कोई सुनता नहीं है, लोक अधिकारो की रक्षा करने के लिए "लोग अधिकार मंच" भी केवल अधिकार रक्षा का दिखावा करते है ! (३)कुछ नेता :- आमजन वोट देकर नेता बनाते है किन्तु नेता आमजन की सेवा करने के स्थान पर स्वयं के लिए या सक्षम लोगों के लिए या धन कमाने के लिए कार्य करते है ! जिसके कारण आमजन के अधिकारो का हनन होता है ! (४)कुछ सक्षम लोग :- नेताओं व प्रशासन को धन देकर सक्षम लोग अपना स्वार्थ पूरा करते है !जिसके कारण सक्षम लोग आमजन के अधिकारो का हनन करते है ! (५)कुछ प्रशासन :- नेताओं के अनुचित दबाव या सक्षम लोगों से धन लेकर या भ्रष्टाचार करके या कामचोरी करते है ! जिसके कारण कुछ अधिकारी आमजन के अधिकारो का हनन करते है ! (६)इस प्रकार आमजन के अधिकारो का हनन कुछ नेता, कुछ सक्षम लोग या कुछ प्रशासन अधिकारी ही करते है ! इसलिए आमजन के अधिकारो की रक्षा करने के लिए कुछ नेता, कुछ सक्षम लोग या कुछ प्रशासन अधिकारी से लड़ना ही होगा ! (७)लोग अधिकार मंच केवल ज्ञापन देकर या चापलूसी करके आमजन के अधिकारो की रक्षा करना चाहता है ! जिससे सफलता नहीं मिल सकती है ! इस प्रकार मंच आमजन के साथ धोखा कर रहे है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिंदुस्तानी #(252) #10/01/23 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment