Wednesday 25 January 2023

राजस्थान सरकार के द्वारा नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के वर्तमान कुछ सदस्य क्या "मूक बधिर व अहम् रोगी" है ? (१)नाथद्वारा मन्दिर बोर्ड के कुछ सदस्य श्रीनाथजी की सम्पत्ति / जमीन / धन की लूट या अपव्यय पर बोलते नहीं तो क्या "मूक दर्शक" बने हुए है ? (२)नाथद्वारा मन्दिर बोर्ड के कुछ सदस्य श्रीनाथजी की सम्पत्ति / जमीन / धन की लूट या अपव्यय पर सुनते नहीं तो क्या "बधिर दर्शक" बने हुए है ? (३)नाथद्वारा मन्दिर बोर्ड के कुछ सदस्य श्रीनाथजी की सम्पत्ति / जमीन / धन की लूट या अपव्यय पर अहंकार के कारण मिलते नहीं तो क्या "अहम् रोगी" बने हुए है ? (४)नाथद्वारा मन्दिर बोर्ड सदस्यो का चयन राजस्थान सरकार ने किया तो क्या सरकार "मूक बधिर व अहम् रोगी" है ? (५)राजस्थान सरकार अब भूल सुधार के रुप मे क्या नाथद्वारा मन्दिर मण्डल मे बृजवासी को बोर्ड सदस्य बनायेंगे या बृजवासी को सामाजिक अंकेक्षण की अनुमति देगें ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(262) #25/01/23 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment