Tuesday 17 January 2023

★अतिक्रमण से अपराध व आमजन मे आंतक तक !★ ★अतिक्रमण के सहयोगी कुछ नेता/अधिकारी/सक्षम लोग !★ (१)अतिक्रमण होता है :- सरकारी जमीन पर (बिलानाम, चारागाह, सड़क), वन विभाग की जमीन पर, स्थानीय निकाय की जमीन पर, PWD की जमीन पर, NHAI की जमीन पर, स्वीकृत नक्शे से अधिक निर्माण, नदी / नाले / तालाब / झील की जमीन पर निर्माण ! (२)अतिक्रमण कौन करता है :- सक्षम व्यक्तियों के द्वारा अति फायदे के लिए धन या बल के प्रभाव से, अपराधी व्यक्तियों के अनुचित दबाव के द्वारा, गरीब व्यक्तियों के द्वारा मजबूरी मे ! (३)अतिक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी है :- सरकारी अधिकारियों की, नेताओं की व आम जनता की ! (४)अतिक्रमण पर होता क्या है :- कुछ सरकारी अधिकारी लापरवाही मे चुप या नेताओं के दबाव मे चुप या भ्रष्टाचार के कारण चुप ! कुछ नेता वोट या नोट के कारण चुप ! (५)अतिक्रमण पर क्या हो :- अतिक्रमण पर जिम्मेदारी तय हो ! अतिक्रमण 100% हटे !कानून की पालना सुनिश्चित हो ! कठोर कानून बने ! अतिक्रमणकारी के आश्रयदाता अधिकारीयो / नेताओं के नाम सार्वजनिक हो ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(257) #17/01/23 #dineshapna











 

No comments:

Post a Comment