Saturday 14 January 2023

राजसमन्द मे विकास या विकास के नाम पर फिजूलखर्ची ! आम जनता को परेशानी व जनता के धन का दुरुपयोग ! (१)गोमती उदयपुर फोरलेन बनने से पूर्व व उसके बाद आम जनता की ओर से "करीब 250 आपत्तियाँ दर्ज कराई" गई, जिसमें नाथूवास व लालबाग पर ब्रिज बनाने, सर्विस रोड़ बनाने, डिवाईडर ऊँचे व चौडे बनने, गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाने व वृक्षारोपण करने से सम्बंधित थी ! किन्तु इन किसी भी "आपत्तियों के निस्तारण के बिना फोरलेन बनाई" गई जो गलत व कानून का उल्लंघन है ! (२)इसके कारण आम जनता को "परेशानियों का सामना" करने के साथ "मौत का सामना" भी करना पड़ रहा है ! (३)अब आम जनता को उसी कार्य को कराने के लिए "संघर्ष" के साथ "127 करोड़ रुपये" खर्च करने पड़ रहे है जो आम जनता के साथ अन्याय है ! (४)इसके लिए नेता, अधिकारी, सद्भाव कम्पनी जिम्मेदार है ! अतः गोमती उदयपुर फोरलेन का "सामाजिक अंकेक्षण" आम जनता के द्वारा कराया जाना चाहिए ! इसके बावजूद "वर्तमान सांसद का धन्यवाद" जो पूर्व नेताओं/अधिकारियों की गलतीयो को सुधार कर, आम जनता को राहत प्रदान कर रहे है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिंदुस्तानी #(254) #14/01/23 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment