Sunday 29 January 2023

★धर्म के मामले या श्रीनाथजी मन्दिर के तीन पक्षकार !★ ★सखा बृजवासी + सेवक वल्लभ कुल + भक्त वैष्णव★ (१)श्रीनाथजी के "सखा बृजवासी" (सन् 1409 से आजतक - 614 वर्ष) ! श्रीनाथजी के "सेवक वल्लभ कुल" (सन् 1506 से आजतक - 517 वर्ष) ! पुष्टि मार्ग के "भक्त वैष्णव" (सन् 1506 से आजतक - 517 वर्ष) पक्षकार है ! (२)इस प्रकार नाथद्वारा मन्दिर मण्डल मे तीन पक्षकार (बृजवासी, वल्लभ कुल, वैष्णव) ही है, तो सरकार/नेता/सरकारी अधिकारी को मन्दिर /धर्म के मामलों मे हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है ! (३)बृजवासी श्रीनाथजी के सखा है इसलिए बृजवासियों को "सामाजिक अंकेक्षण" का अधिकार है ! अतः वल्लभ कुल व वैष्णवों को एक बृजवासी से मिलकर वार्ता करनी चाहिए ! (४)बृजवासी श्रीनाथजी के सखा है और 97 वर्षो तक सन्मुख सेवा की है इसलिए बृजवासियों को "सन्मुख सेवा" का अधिकार है ! अतः वल्लभ कुल को एक बृजवासी से मिलकर वार्ता करनी चाहिए ! (५)बृजवासी श्रीनाथजी के सखा है इसलिए श्रीनाथजी की जमीन/धन/सम्पत्तियों के "अपव्यय/लूट को रोकने" का अधिकार है ! अतः वल्लभ कुल / बोर्ड सदस्यों को एक बृजवासी से मिलकर वार्ता करनी चाहिए ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(265) #29/01/23 #dineshapna










 

No comments:

Post a Comment