Sunday 15 January 2023

★अतिक्रमण से अपराध व आमजन मे आंतक तक !★ ★अतिक्रमण से भ्रष्टाचार व आमजन को परेशानी तक !★ (१)एक व्यक्ति अतिक्रमण का अपराध करता है और उसका विरोध/रोक नहीं लगती है तो उसे दूसरा अपराध करने की हिम्मत हो जाती है ! और उसका दूसरा अपराध बड़ा होता है तब नेता/प्रशासन की आँखें खुलती है तब उसके अतिक्रमण पर बुलडोजर चलता है ! 【Result - आम आदमी को देर से राहत】 (२)एक व्यक्ति अतिक्रमण का अपराध करता है और उसका विरोध/रोक नहीं लगती है तो उसे दूसरा अपराध करने की हिम्मत हो जाती है ! और उसका दूसरा अपराध छोटा होता है तब नेता/प्रशासन कुछ नहीं करते है ! 【Result - आम आदमी को परेशानी】 (३)एक व्यक्ति अतिक्रमण का अपराध करने के लिए भ्रष्टाचार करता है और तब नेता/प्रशासन कुछ नहीं करते है ! 【Result - आम आदमी को परेशानी】 (४)●निष्कर्ष :- अतिक्रमण एक अपराध है जो भ्रष्टाचार या अपराधी सक्षम लोगों के द्वारा किया जाता है ! जिससे दूसरा या पुनः अपराध करने की हिम्मत मिलती है ! अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी नेताओं/अधिकारियों की होती है किन्तु वोट/नोट के कारण चुप रहते है ! 【●आम आदमी को हर स्थिति मे परेशान ही होना पड़ता है !】 【●अतिक्रमणकारी / ●नेता / ●अधिकारी हर स्थिति मे आनंद ही लेते है !】 (५)क्या हो :- ●अतिक्रमण अपराध हो ! ●नेता/अधिकारी तुरन्त अतिक्रमण हटाये ! ●वोट/नोट के लिए भ्रष्टाचार न हो ! ●आम आदमी को अतिक्रमण मुक्त माहौल मिले ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(256) #16/01/23 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment