Wednesday 18 January 2023

★पर्यावरण से जीवन व रोजगार★ ★आशापुरा की मुहिम से मुकाम तक★ (१)आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ने राजसमन्द मे 2015 से पर्यावरण जागरूकता अभियान, पर्यावरण जागरूकता रथ, पर्यावरण संगोष्ठी व 1 लाख पेड़ो का वितरण किया । (२)2022 मे कांलिन्जर मे 3000 पेड़ माता पन्नाधाय स्मृति वन स्थली मे लगाये गये ! (३)2023 मे 11000 पेड़ लगाने की शुरुआत 6 मार्च 2023 को की जायेगी ! (४)2024 - 2026 तक 1.25 लाख पेड़ लगाकर राजस्थान मे सबसे बड़ा मानव निर्मित वन बनाया जायेगा । (५)आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नानजी गुर्जर, सचिव सीए. दिनेश सनाढ्य, सलाहकार पर्यावरण विद् डाँ. लक्ष्मी नारायण आमेटा व अन्य पर्यावरण प्रेमीयों का सहयोग मिल रहा है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(258) #18/01/23 #dineshapna




































































 

No comments:

Post a Comment