Wednesday 22 November 2023

★ मतदाता जागरूकता मंच ★ (मतदाता हिसाब ले, फिर वोट दे !) (प्रश्न जनता के - जवाब नेता के) (4) 176 Nathdwara से प्रश्न :- (I) क्या "विकास " आम जनता के हित मे किया गया ? यदि हाँ, तो जनता के विकास कार्यों से सम्बधित प्रश्नों का उत्तर दे ! (ii) क्या "गलत कार्यों का विरोध" किया ? यदि हाँ, तो कब व कैसे विरोध किया, उसे जनता को बताये ! ★★★★जवाब नेताओं से★★★★ (१) कांग्रेस के प्रत्याशी बताये (i) लालबाग बस स्टैण्ड की जमीन के बारे मे ! (ii) आइकोनिक गेट से यातायात / दुकानदारो को होने वाली असुविधा के बारे मे ! (iii) मन्दिर की जमीनो को नगरपालिका द्वारा हड़पने के बारे मे ! (...................................) (२) बीजेपी के प्रत्याशी बताये (i) आपके पूर्वजों ने श्रीनाथजी मन्दिर के लिए जमीन दी, तो उस जमीन की लूट को रोकने के लिए गत 50 - 60 वर्षों से आप चुप क्यों थे ? (ii) आपकी बीजेपी बताये कि आप हिन्दू के हित की बात करते है, तो श्रीनाथजी मन्दिर मे हो रही लूट के बारे मे विरोध क्यों नहीं किया ? (iii) क्या आप श्रीनाथजी मन्दिर को सरकारी नियन्त्रण से मुक्त कराने की गारन्टी दे रहे हो ? (..................................) (३) आप - दिनेश सनाढ्य ने (i) "गलत विकास" या "जनहित के विरुद्ध हो रहे विकास" कार्यों का मैने सुधार करने के लिए आवाज उठाई ! तो कांग्रेस ने जवाब नहीं दिया और बीजेपी चुप क्यों रही ? (ii) अब कांग्रेस / बीजेपी इसका जवाब जनता को वोट लेने के लिए दे ? अब मतदाता को चाहिए की 25/11/2023 से पूर्व उक्त प्रश्नों का उत्तर लेकर ही मतदान करें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(98) #18/11/23 #dineshapna










 

No comments:

Post a Comment