Wednesday 22 November 2023

★ मतदाता जागरूकता मंच ★ (आम जनता क्या व कैसे करे ?) (7) 175 Rajsamand & 176 Nathdwara की आम जनता क्या व कैसे करें ? :- (I) आम जनता "विकास" का मतलब समझे । सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल, नहर, तालाब व अन्य सभी विकास कार्य तो कोई भी सरकार आये, किन्तु उक्त सभी विकास कार्य प्रशासनिक अधिकारियों ही करते है । क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी उक्त कार्यों को करने के लिए वेतन लेते है तथा उक्त वेतन का भुगतान आम जनता के टैक्स के धन से ही मिलता है । अतः कोई नेता यह कार्य मैने कराया यह कहता है, जो गलत है । नेता को चाहिए कि स्वयं ईमानदार बने रहे व प्रशासनिक अधिकारियों को भी ईमानदार बना रहने दे । (ii) आम जनता चुनाव से जनप्रतिनिधि चुनती है तो इसका मतलब यह है कि नेता केवल आम जनता का "ऐजेन्ट" मात्र है । इसलिए नेता को पाँच साल जनता की सहमति से ही विकास कार्य कराना चाहिए तथा जनता के टैक्स के पैसों को नेता अपना पैसा / थन समझते है जो गलत है । उक्त धन को नेता अपव्यय या भ्रष्टाचार के भेट नहीं चढाये । (iii) जिस दिन आम जनता अपने आप को "मालिक" समझने लगेगी तथा नेता को अपना "ऐजेंट" व प्रशासनिक अधिकारियों को अपना "सेवक" समझकर कार्य करेगी, तब ही आम जनता को किसी भी तरह की समस्या / परेशानी नहीं रहेगी । (iv) इसलिए आम जनता (मालिक) को नेताओं (ऐजेंट) से "प्रश्न पूछे" जो चुनाव के समय व उसके बाद भी प्रत्येक माह पूछना चाहिए व प्रशासनिक अधिकारियों (सेवक) समझकर उनसे "विकास कार्य" कराये व उनसे प्रगति रिपोर्ट ले तथा साथ मे "सामाजिक अंकेक्षण" भी करें । अब मतदाता को चाहिए की 25/11/2023 से पूर्व अपने आप को समझे की वह "मालिक" है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(101) #21/11/23 #dineshapna








 

No comments:

Post a Comment