Friday 17 November 2023

★ मतदाता जागरूकता मंच ★ (मतदाता हिसाब ले, फिर वोट दे !) (प्रश्न जनता के - जवाब नेता के) (3) 175 Rajsamand व 176 Nathdwara से प्रश्न :- आपने जो निर्वाचन के समय "शपथ - पत्र" मे सम्पत्तियाँ बताई है उनका आय का स्त्रोत व जो आय बताई है उसका आयकर विभाग से "कर निर्धारण" कराने की गारन्टी चाहिए ! अन्य स्त्रोत से आय होने की दशा मे स्वयं की ED व CID से जाँच करवाने की गारन्टी चाहिए ! ★★★★जवाब नेताओं से★★★★ (१) कांग्रेस के प्रत्याशी क्या अपनी आय व सम्पत्ति की आयकर ,ED, CID से जाँच कराने की गारन्टी दे सकते है ? ध्यान रहे कर निर्धारण open to public होगा ! क्या जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया / जानकारी आम जनता के समक्ष कराने को तैयार है ? (...................................) (२) बीजेपी के प्रत्याशी को अपने स्वयं की आय / सपत्ति की जाँच कराने को तैयार है ? (..................................) (३) आप - दिनेश सनाढ्य व राजसमन्द का प्रत्याशी जाँच कराने को तैयार है ! अब मतदाता को चाहिए की 25/11/2023 से पूर्व उक्त प्रश्नों का उत्तर लेकर ही मतदान करें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(97) #17/11/23 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment