Friday 24 November 2023

★ मतदाता जागरूकता मंच ★ (देव उठनी एकादशी की शुभकामनाएँ !) (आज के दिन देवता उठ गये है, तो मतदाताओ को भी उठ जाना चाहिए !) (9) 175 Rajsamand & 176 Nathdwara की आम जनता, अब तो उठ जाये ! :- (१) आम जनता को मतदान से पूर्व मत देने से पूर्व पार्टी व प्रत्याशी का स्व मूल्यांकन करना चाहिए ! जिसके लिए आठ मूल्यांकन बिन्दुओं के कुल 80 अंकों मे से जिसके सबसे ज्यादा अंक मिले, उसको मत (वोट) देना चाहिए ! (२) आज के दिन देवता भी उठ गये है तो आम जनता को उठ जाना चाहिए तथा मत (वोट) किसी लालच / अनुचित प्रभाव / धन / शराब / धमकी मे आकर नहीं देना चाहिए ! आम जनता जागे ! (३) आम जनता को वोट बेचना नहीं है ! आम जनता को वोट उसे ही देना चाहिए जो जनता को पिछले पाँच वर्ष का हिसाब दे ! (४) यदि आम जनता बिना हिसाब लिए व बिना स्व मूल्यांकन के वोट देती है तो उसे 1795 दिन उन नेताओं / पार्टियों से अपने अधिकार भी माँगने पडेंगे ! इस प्रकार आम जनता एक दिन की गलती का नुकसान 1795 दिन भुगतना होगा ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(103) #23/11/23 #dineshapna










 

No comments:

Post a Comment