Saturday 11 November 2023

★सत्य व तथ्य - चुनावी समर मे आम आदमी पार्टी !★ ★आमजनता के प्रश्न - कांग्रेस, बीजेपी व आप से ! ★ ★नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएँ !★ (१) आज "श्रीकृष्ण ने किया" था, नरकासुर का नाश ! यदि हम श्रीकृष्ण (श्रीनाथजी) के भक्त है तो हमें श्रीकृष्ण के सिद्वातो का अनुसरण करना चाहिए अर्थात् हमे "नरकासुर का नाश" करना चाहिए ! (२) "आज के नरकासुर" है (i) झूठे व्यक्ति, (ii) भ्रष्टाचारी व्यक्ति, (iii) अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति, (iv) संविधान विरुद्ध कार्य करने वाले व्यक्ति, (v) देश विरुद्ध कार्य करने वाले व्यक्ति व (vi) सनातन विरुद्ध कार्य करने वाले व्यक्ति है ! आज के दिन नाश करने का संकल्प ले तथा "आज के नरकासुर" का नाश 25/11/2023 को वोट के माध्यम से करें ! (३) आम जनता को आज के नरकासुर को पहचानना है ! आम जनता को वोट देने से पूर्व (i) पिछले 5 वर्षों का हिसाब लेना चाहिए, (ii) उनके शपथ - पत्र की सत्यता को जानना चाहिए, (iii) उनके विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कराना चाहिए, (iv) उनके द्वारा चुनाव मे खर्चे का हिसाब व उसका स्त्रोत देखना चाहिए, (v) उनके द्वारा किये जा रहे वादो मे खर्च होने वाले धन के स्त्रोत के बारे मे पूछना चाहिए ! इसके बाद ही वोट डालना चाहिए और अगर कोई भी नेता उक्त 5 प्रश्नों का सन्तोषजनक उत्तर नहीं देते है तो NOTA को वोट देना चाहिए ! (४) आम जनता को श्रीकृष्ण बनना है क्योंकि नेता व उनके कृत्य नरकासुर वाले है ! (५) यदि आम जनता 25/11/2023 को श्रीकृष्ण नहीं बनते है तो आगामी पाँच वर्षों के लिए उन्हें (आम जनता) को सुदामा बनना निश्चित है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(91) #11/11/23 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment