Sunday 19 November 2023

★ मतदाता जागरूकता मंच ★ (मतदाता हिसाब ले, फिर वोट दे !) (प्रश्न जनता के - जवाब नेता के) (5) 175 Rajsamand से प्रश्न :- (I) क्या राजसमन्द मे मुकाबला "नदी" V/S "नहर" के बीच मे है ? (ii) क्या राजसमन्द मे मुकाबला "विकास की उल्टी गंगा बहाने" V/S "विकास की गंगा नहीं बहाने" के बीच मे है ? ★★★★जवाब नेताओं से★★★★ (१) कांग्रेस के प्रत्याशी बताये (i) क्यो नहीं आपकी सरकार होते हुए भी राजसमन्द की नदी मे रेती के अवैध दोहन को रोक सकी ? (ii) क्यों नहीं राजसमन्द के हक के विकास कार्यों को नाथद्वारा ले जाने से रोक सके ? (...................................) (२) बीजेपी के प्रत्याशी बताये (i) क्यों खारी फिडर नहर की चौडाई को आप व आपकी मम्मी बढाने मे सफल हो पाई ? (ii) क्यों नहीं राजसमन्द के हक के विकास कार्यों को नाथद्वारा ले जाने से रोक सके ? (..................................) (३) आप - दिनेश सनाढ्य ने (i) हमने नदी मे से रेती की अवैध दोहन की आवाज उठाई व नहर को चौडी करने के लिए भी कहा , किन्तु दोनों पार्टियों ने काम नहीं किया । शायद उनके निजी हित हो सकते है ? (ii) कांग्रेस / बीजेपी राजसमन्द के हक के विकास को रोकने मे असक्षम रहे, दोनों अब जवाब जनता को वोट लेने के लिए दे ? अब मतदाता को चाहिए की 25/11/2023 से पूर्व उक्त प्रश्नों का उत्तर लेकर ही मतदान करें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(99) #19/11/23 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment