Monday 20 November 2023

★ मतदाता जागरूकता मंच ★ (मतदाता हिसाब ले, फिर वोट दे !) (प्रश्न जनता के - जवाब नेता के) (6) 176 Nathdwara से प्रश्न :- (I) क्या नाथद्वारा मे मुकाबला "विकास" V/S "विश्वास" के बीच मे है ? (ii) क्या नाथद्वारा मे मुकाबला "विकास अव्यवस्थित करने" V/S "विकास के अव्यवस्था पर चुप्पी" के बीच मे है ? ★★★★जवाब नेताओं से★★★★ (१) कांग्रेस के प्रत्याशी बताये (i) क्यो ऐसा विकास हुआ ? जिसमे नगरपालिका के द्वारा मन्दिर की जमीन लूटी गई (लावटी पेट्रोल पम्प) , मजबूत स्कूल बिल्डिंग को तोड़कर पुन:निर्माण मे अनावश्यक खर्चा (फौज हायर सैकण्डरी स्कूल) , तालाबों मे अतिक्रमण कराकर (नाथूवास व सिंहाड तालाब) , सुविधाजनक आयुर्वेदिक अस्पताल को हटाना (गांधी रोड़ स्थित) ! (ii) क्यो ऐसा विकास हुआ ? जिसमे नगरपालिका के द्वारा मन्दिर की जमीन लूटी गई (लालबाग बस स्टैण्ड) , न.पा. द्वारा जनता को आने जाने मे परेशानी मे डाला (आईकोनीक गेट) , न.पा. ने जमीन लुटाई (शिवमूर्ति) , जानलेवा सड़क बनाई (फोरलेन) ! (...................................) (२) बीजेपी के प्रत्याशी बताये (i) क्यों मन्दिर व न.पा. की जमीन को लूटाकर व धन की बबार्दी करके हो रहे विकास कार्यो का विरोध नहीं किया ? (ii) मातृभूमि व नाथद्वारा मन्दिर की रक्षार्थ महाराणा प्रताप जी ने अपना पूरा जीवन लगाया व मन्दिर की रक्षार्थ राजसिंह जी ने एक लाख सैनिकों के बलिदान का वचन दिया, तो क्यों उनके वंशज 50 वर्षों से मन्दिर की जमीन की लूट पर चुप है ? व बीजेपी न.पा. की जमीन की लूट पर चुप है ? (..................................) (३) आप - दिनेश सनाढ्य (i) हमने नाथद्वारा मे हो रहे अव्यवस्थित , अनावश्यक व धन की बबार्दी वाले प्रत्येक विकास कार्यों का विरोध व उसमे सुधार के लिए आवाज उठाई । (ii) श्रीनाथजी मन्दिर की जमीन , न.पा. की जमीन व वन विभाग की जमीन की लूट का जनहित मे विरोध किया । अब मतदाता को चाहिए की 25/11/2023 से पूर्व उक्त प्रश्नों का उत्तर लेकर ही मतदान करें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(100) #20/11/23 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment