Wednesday 22 November 2023

★ मतदाता जागरूकता मंच ★ (आम जनता क्या व कैसे करे ?) (7) 175 Rajsamand & 176 Nathdwara की आम जनता क्या व कैसे करें ? :- (I) आम जनता को मतदान से पूर्व किस प्रत्याशी / पार्टी को वोट देना है उसका निर्णय निम्न प्रकार से करें :- १) पार्टी की विचारधारा का सहमति - ( 0 to 10 ) २) पार्टी व उनके नेताओं की देश व अपने धर्म के प्रति समर्पण - ( 0 to 10 ) ३) पार्टी का भ्रष्टाचार व अपराध के प्रति दृष्टिकोण व किये कार्य - ( 0 to 10 ) ४) पार्टी के किये गये वादे/संकल्प/गारन्टी - ( 0 to 10 ) ५) प्रत्याशी की आम जनता के प्रति समर्पण / ईमानदारी - ( 0 to 10 ) ६) प्रत्याशी का पिछले वर्षों मे किये गये कार्य - ( 0 to 10 ) ७) प्रत्याशी के किये गये वादे/संकल्प/गारन्टी - (0 to 10 ) ८) प्रत्याशी की जनता के बीच उपलब्धता - ( 0 to 10 ) (ii) आम जनता उक्त आठ बिन्दुओं मे ( 0 to 10 ) नम्बर दे, फिर जोड़ लगाये तथा जिसके सबसे अधिक नम्बर हो, उसे ही अपना वोट दे ! यदि उक्त बिन्दुओं की नम्बर की जोड़ 30 से कम हो तो NOTA को वोट दे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(102) #22/11/23 #dineshapna

 









No comments:

Post a Comment