Friday 17 November 2023

★ मतदाता जागरूकता मंच ★ (मतदाता हिसाब ले, फिर वोट दे !) (प्रश्न जनता के - जवाब नेता के) (2) 175 Rajsamand से प्रश्न :- जब राजसमन्द के हक का पशु चिकित्सालय, डेयरी, जिला चिकित्सालय व अन्य जिला स्तर पर (कानून व सरकारी नियम के अनुसार देय) की सुविधाएं नाथद्वारा ले जा रहे तो कांग्रेस /बीजेपी चुप क्यों थी ? ★★★★जवाब नेताओं से★★★★ (१) कांग्रेस के प्रत्याशी यह बताये की गत 5 सालों के दौरान राजसमन्द के हक को नाथद्वारा ले जा रहे थे तो मुँह मे दही क्यों जम गया था । (...................................) (२) बीजेपी राजसमन्द के हक का हनन हो रहा था, तब चुप क्यों थे ? (..................................) (३) आप - दिनेश सनाढ्य ने पिछले पाँच वर्षों के दौरान राजसमन्द के हक के लिए आवाज उठाई व ज्ञापन भी दिये किन्तु प्रशासन के द्वारा अधिकत्तर पत्रो का कोई जवाब ही नहीं दिया ! और कांग्रेस सरकार ने अधिकारियों का पक्ष लेकर, हमारी आवाज को दबाया गया ! इसके बावजूद अभी भी हिम्मत हो तो मेरे पत्रो / ज्ञापन का जवाब कांग्रेस / बीजेपी केवल जवाब ही दे देवे ! अब मतदाता को चाहिए की 25/11/2023 से पूर्व उक्त प्रश्नों का उत्तर लेकर ही मतदान करें । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(96) #16/11/23 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment