Tuesday 21 April 2020

★★सत्य पर अनमोल विचार ★★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (1) जो व्यक्ति छोटी -छोटी बातों में सच्चाई को गंभीरता से नहीं लेता उसपर बड़ी बातों में भी विश्वास नहीं किया जा सकता . -●ऐल्बर्ट आइन्स्टीन (2) तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकतीं, सूरज, चंद्रमा और सत्य. -●गौतम बुद्ध (3)सत्य के मार्ग पे चलते हुए कोई दो ही गलतियाँ कर सकता है; पूरा रास्ता ना तय करना, और इसकी शुरआत ही ना करना. -●गौतम बुद्ध (4) किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैं हम सच का मार्ग छोड़ देते हैं, और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं. -●गौतम बुद्ध (5) सत्य अकाट्य है. द्वेष इसपे हमला कर सकता है, अज्ञानता इसका उपहास उड़ा सकती है, लेकिन अंत में सत्य ही रहता है. -●विंस्टन चर्चिल (6) यदि आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ याद रखने की ज़रुरत नहीं रहती. -●मार्क ट्वैन (7) जब संदेह में हों तो सच बोल दें. -●मार्क ट्वैन (8) इस में कोई अचरज नहीं की सच कल्पना से अनोखा है. कल्पना का कोई अर्थ होना चाहिए. -●मार्क ट्वैन (9) सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है.वह आत्मनिर्भर है. -● महात्मा गाँधी (10) कोई त्रुटी तर्क-वितर्क करने से सत्य नहीं बन सकती और ना ही कोई सत्य इसलिए त्रुटी नहीं बन सकता है क्योंकि कोई उसे देख नहीं रहा. -●महात्मा गाँधी




















No comments:

Post a Comment