Saturday 4 April 2020

★#कोरोना एक सूक्ष्म शक्ति :: #जीवाणु,#परमाणु व #परमात्मा ★ ★#दशवाँ दिन - #यथार्थ ज्ञान★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (४५) #कोरोना इतनी बडी महामारी बन गई है जिससे पूरा विश्व परेशान है, जिसका "कारक इतना सूक्ष्म" है कि हमारी आँखों से नजर नहीं आता है ! (४६) #कोरोना का कारक अति सूक्ष्म है परन्तु "अति विनायक" हैं ! जैसे परमाणु अति सूक्ष्म है परन्तु "परमाणु बम्ब" भी "अति विनाशक" है ! (४७) #कोरोना व परमाणु बम्ब अति सूक्ष्म है व आँखों से दिखाई नहीं देते है, परन्तु है अति विनाशक व अति शक्तिशाली ! "परमात्मा" जो आँखों से या किसी भी यन्त्र से दिखाई नहीं देता है तो सोचो ! कितना "अति अति शक्तिशाली" होगा ? (४८) #कोरोना ने ज्ञान करा दिया कि जो जितना "सूक्ष्म", उतना ही "अधिक शक्तिशाली" है, किन्तु जो "सूक्ष्म के साथ अदृश्य" है, उसकी शक्ति "अतुलनीय व अवर्णनीय" है ! (४९) #कोरोना ने ज्ञान कराया कि कुछ बिमारियों का "ईलाज नहीं हो" तो "बचाव ही उपाय" है ! इसलिए घर पर ही रहे ! (५०) इसलिए "सूक्ष्म शक्ति" को भूलना नहीं है, उसकी सत्ता को हमे स्वीकार करना ही होगा ! अभी तक भारत ही कह रहा था, अब पूरा विश्व अनुभव कर रहा है ! ■शेष कल .......... 11 दिनों तक लगातार ........... #dineshapna मजबूरी मे बना, मजबूत यथार्थ ज्ञानी - 03/04/2020


No comments:

Post a Comment