Wednesday 1 April 2020

★#कोरोना का #डर :: सभी ने अपनाई #सही डगर★ ★#आठवां दिन - #यथार्थ ज्ञान★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ (३६) #कोरोना के कारण सभी सही रास्ते पर चलने लगे ! जैसे - #स्वच्छता, हाथ धोना, दूसरो से दूरी बनाये रखना, अपने #घर पर रहना, ईश्वर को याद करना ! (३७) #कोरोना के कारण हम संसार व भौतिक साधनों को गौण मानने लगे है ! हमारी नई राह आपसी #प्रेम, अपना परिवार व #ईश्वर आराधना मुख्य हो गया है, केवल संसार मे आवश्यक #भोजन व #स्वास्थ्य ही रह गया ! (३८) #कोरोना के कारण हमारे अन्दर दूसरों के लिए #कुछ करने की इच्छा जाग्रत हुई है और हम दूसरों के लिए यथा योग्य #भोजन व राशन देने का कार्य कर रहे है ! (३९) #कोरोना से भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के देश डरे हुए है ! इसलिए कोई देश #लड़ने, #प्रदूषण फैलाने व अनावश्यक बयानबाजी से दूर होकर #विश्व प्रेम व त्याग की ओर अग्रसर है ! (४०) #कोरोना के कारण हमे #स्वच्छता, स्वास्थ्य, प्रेम, त्याग, दान, भोजन, #सनातन धर्म, #ईश्वर प्रेम व #विश्व शान्ति के लिए कुछ सोचने व करने का अवसर मिला है, भले ही कोरोना के डर से हो ! ■शेष कल .......... 13 दिनों तक लगातार ............. #dineshapna मजबूरी मे बना, मजबूत यथार्थ ज्ञानी - 01/04/2020









No comments:

Post a Comment