Wednesday 22 April 2020

★पृथ्वी दिवस पर सन्देश व शुभकामनाएं !★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (1) आज 50 वर्ष बाद पृथ्वी दिवस मनाने के साथ "अपना रहे है" ! (2) एक महिने से हम पृथ्वी दिवस "मना रहे है" ! (Lockdown) (3) हम कहते है कि पृथ्वी को बचाना है तो "जल प्रदुषण", वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, अति खनन, अधिक अनावश्यक फैक्टरियों, पेडों की कटाई को रोकना है ! यह कार्य "हमने करके" दिखाया तथा उसका परिणाम हमारे सामने है कि गंगाजी व अन्य नदियां व तालाबों का जल साफ हो रही है, वायु प्रदूषण बहुत कम हो गया है ! (4) हमारी "सनातन संस्कृति की ओर बढ़ रहे" है कि विलासिता की भौतिक वस्तुओं की कमी के बावजूद हम आनंद पूर्वक जी रहे है ! हम दूसरों के लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार "दान" दे रहे है ! (5) हम "ईश्वर की आराधना" करने मे समय बीता रहे है ! और अपने परिवार के साथ जी रहे है ! हम पृथ्वी का संरक्षण करने के साथ प्रदुषण मुक्त कर रहे है ! CA. Dinesh Sanadhya - 22/04/2020 www.dineshapna.blogspot.com









No comments:

Post a Comment