Tuesday 14 April 2020

मेरे प्रिय 400 राजसमन्द वासियों, इस कोरोना संकट की घड़ी मे बचाव के लिए मोदीजी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लाँकडाउन किया ! इस कारण राजसमन्द मे दैनिक मजदूरी करने वालों, बाहर से आये मजदूरों व गरीब व्यक्तियों के सामने भोजन की समस्या आना स्वाभाविक है, तो हमने दो दिन बाद ही उनकी समस्या के समाधान हेतु उनको "तैयार भोजन" देने का निश्चय किया व जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त की ! इस प्रकार 27 मार्च से 14 अप्रैल तक 6020 व्यक्तियों को भोजन उनके घर पहुँचाया गया ! जो 200 व्यक्तियों से बढ़कर 400 तक प्रति दिन पहुँच गये ! किन्तु प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने व 10 अप्रैल से (पांच दिनो से) "पास" नहीं बनने के कारण कार्यकर्ताओं को आने जाने मे परेशानी हो रही है व हमेशा पुलिस के डण्ड़ो का डर बना रहता है ! इसके अलावा हमें भोजन वितरण वाहन की स्वीकृति भी 14 अप्रैल तक ही है, तथा जब मोदीजी ने लाँकडाऊन 3 मई तक बढा दिया किन्तु प्रशासन ने हमारी भोजन वितरण की स्वीकृति नहीं बढाई है ! इसलिए हम कानून का उल्लंघन कर भोजन वितरण करने मे असमर्थ है व हमारी कार्यकर्ताओं को पुलिस के डण्डे से भी बचाना है ! यह हमारा कर्तव्य है कि हमारे कार्यकर्ताओं की सुरक्षा करें ! प्रशासन की उदासीनता के कारण हम उक्त 400 व्यक्तियों को कल भूखे रहना पडेगा, जिसका हमें खेद है ! हम "सेवा" के लिए कानून का उल्लंघन नहीं कर सकते है ! CA. Dinesh Sanadhya Sanjay Jain Adv. Sampat Lal Laddha Amit Verma Ashok Verma 14/04/2020 at 9.00 P.M.
































No comments:

Post a Comment