Monday 21 December 2020

★★ क्या फोरलेन की कमियाँ नोटिस व पैनल्टी लगाने से पूरी हो जायेगी ! ★★ (1)फोरलेन की कमियों के लिए जनता ने 5 वर्षों मे कई पत्र लिखे, जिस आधार पर कमियाँ दूर करना तो दूर, पत्रो का जवाब भी नहीं दिया ! (2)फोरलेन की कमियों के कारण कई दुघर्टना होने के साथ सैकडो जाने गई ! ◆आम जनता फोरलेन के लिए पैसा देती है ! ◆इसके बावजूद असुविधा व असुरक्षा मिलती है ! ◆न सरकार सुनती है और न प्रशासन सुनता है ! ◆नोटिस व पैनल्टी केवल दिखावा मात्र है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी 21/12/2020 #dineshapna ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ★★ राजसमन्द फोरलेन की सच्चाई ★★ ★★ 2016 से राजसमन्द की लडाई ★★ ◆◆>>>>>चार साल का सफर>>>>>>◆◆ (1) गोमती उदयपुर फोरलेन - संघर्ष का क्रम 【09/02/2016 to 04/10/2020】 (2) कांग्रेस - बीजेपी ने फोरलेन के नाम पर राजसमन्द की जनता को लूटा व 30 साल तक लूटने पर मजबूर किया ! (3) राजसमन्द फोरलेन - मौत की सड़क, लूट की सड़क ! (4) कांग्रेस - बीजेपी ने फोरलेन के नाम पर राजसमन्द की जनता को मूर्ख बनाया ! (5) आम आदमी पार्टी इस फोरलेन का "सामाजिक अंकेक्षण" कराकर "सुविधाजनक व टोल फ्री" करायेगी ! (6) नाममात्र के डिवाईडर से आँखों मे लाईट से रात्रि को परेशानी ! (7) बरसात मे फोरलेन पर जगह जगह पानी से वाहन चालकों को परेशानी ! (8) फोरलेन पर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से परेशानी ! (9) फोरलेन पर जगह जगह खड्डों से वाहन चालकों को परेशानी ! (10) फोरलेन पर परेशानी के साथ दुघर्टनाओं की हमेशा सम्भावना से मौत का डर ! (11) फोरलेन आरामदायक व सुविधाजनक सफर के स्थान पर परेशानी व मौत का सफर ! (12) पाँच साल से कई शिकायतों परन्तु कोई निराकरण नहीं ! (13) टोल टैक्स व पास के नाम पर अनियमितता व परेशानी ! (14) नाथूवास, नाथद्वारा की दयनीय व दर्दनाक स्थिति :-- (नाथूवास मे ●"दर्दनाक सड़क" से सीधी ●"मौत की फोरलेन" से जोडते हुए) (15) क्या दोनो पार्टियों मे ऐसी सड़क जनता को देने के बावजूद "चुनाव मे बेशर्मी से वोट माँगने" आने की हिम्मत है ? (16) क्या नाथूवास मे फोरलेन बनाते समय "मौत का चौराहा" बनाया गया ! उस समय प्रशासन व सरकार सो रहे थे ? या अपनी - अपनी जेब भरने मे लगे और जनता जाये भाड़ मे ? (17) इसी नाथूवास चौराहा को, इन नेताओं ने बेईमानी कर "मौत का फोरलेन" बनाया, और इसी जगह दिसम्बर, 2018 मे इन्हीं नेताओं की गाड़ीयो का एक्सीडेंट हुआ, तो भी इन्हें अक्ल नही आई ! (18) राजसमंद के कॉर्पोरेट (सदभाव) गोमती उदयपुर फोरलेन द्वारा विकास के नाम पर लूट ! (19) नियम व गुणवत्ता के अनुसार सड़क निर्माणनही ! (20) कर राजस्व व पर्यावरण (पेडो की कटाई)को नुकसान ! (21) जनता की पुरानी सड़क व जनता की जमीन का पूरा मुआवजा नही दिया ! (22) जनता की शिकायतों को न सुना व न ही समाधान किया ! (23) केवल मुनाफे के लिए जमीन व संसाधनों कादुरुपयोग, जनता को परेशान व जान जोखिम में डालकर टोल टैक्स के रूप में करोडो की लूट ! (24) जनता के 250 से 300 शिकायतों व ज्ञापनके बावजूद सरकार , कुछ नेताओ व कुछ अफसरों ने कॉर्पोरेट का पक्ष लिया तथा स्वयं व कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाया ! (25) जनता की जमीन छीनी, पर्यावरण बिगाड़ा,कर राजस्व की चोरी , जोख़िमभरी सड़क बनाई, जबरन टोलवसूली, जनता को कोई फायदा नही, तो भी जबरन टोल देना तथा जनता की कोई सुनवाही नही ! (26) आम जनता का धन व धरम दोनों गया ! सरकार व प्रशासन को कुछ फायदा ! कॉर्पोरेट को धन व अधिकार दोनों मिले ! (27) यह कॉर्पोरेट (एक - देशी) की 80 किमी सड़क का हाल है, तो सोचो ! जब इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में कॉर्पोरेट ( एक हजार - देशी व विदेशी) की 8000 किमी सड़क, रेल, फैक्ट्री, हवाई अड्डे, बन्दरगाह होगे ? (28) तब क्या सरकार उनपर नियंत्रण कर आमजनता का हित सुरक्षित कर पायेगी ? क्या जब आम जनता व देश कॉर्पोरेट (विदेशी व देशी ) का गुलाम नही होगा ? ◆हमारे कहने पर विश्वास न करें, आज 23/08/2020 का लाईव वीडियो देखे ! फेसबुक लाईव 23/08/2020 at 07.18 P.M. बडारडा, राजसमन्द व पीपरडा, राजसमन्द की स्थिति https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3566849433335031&id=100000300273580 CA. Dinesh Sanadhya = जिलाध्यक्ष - आम आदमी पार्टी, राजसमन्द - 12.10.2020 www.dineshapna.blogspot.in















 

No comments:

Post a Comment