Monday 7 December 2020

भारत बन्द के लिए सरकार व किसान दोनों जिम्मेदार है ! दोनों अपने दिमाग खुले रखे व देशहित मे सोचे ! ★★तीन कृषि बिल के स्थान पर तीन अक्षरों का केवल अर्थ बदले !★★ ★बीजेपी के तीन - तीन कृषि बिलो से किसानों की आय दुगनी नहीं होने वाली है, क्योंकि इसका फायदा सक्षम बड़े व्यापारी / कारपोरेट ही उठाने वाले है ! ★यदि MSP "मिनिमम सपोर्ट प्राईज" के स्थान पर, MSP "मिनिमम सेल्स प्राईज" सभी कृषि उत्पादों की सुनिश्चित कर दी जाये ! ★तो किसानों को पैदावार करने से पहले यह निश्चित हो जायेगा कि मुझे किसी भी स्थिति मे MSP तो मिलेगी ही, जिससे फायदा सुनिश्चित रहेगा ! ★इसके साथ ही यह कानून बना दिया जाये की MSP से कम खरीदने पर खरीदने वाले को तुरंत जेल ! ★यदि कोई किसान की फसल नहीं खरीदे तो सरकार 100% खरीद सुनिश्चित करें ! ■इन 'तीन अक्षरों" से किसानों की आय दुगनी के स्थान पर "आय तिगुनी" होगी ! ■"बिल" के स्थान पर "अक्षरों" का अर्थ बदले ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी 08/12/2020 - 06/12/2020 #हिन्दू शोर्य दिवस #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment