Monday 3 July 2023

★सतत् पर्यावरण अभियान★ पर्यावरण संरक्षण अभियान मे पौधारोपण की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के नानजी भाई गुर्जर द्वारा वापी गुजरात से 3000 पेड़ भेज कर की । इस पर्यावरण के पुनीत कार्य में पौधारोपण हेतु गुजरात से आए रथ का गर्मजोशी से स्वागत राजसमंद मे अध्यक्ष अपना ट्रस्ट के सीए. दिनेश सनाढ्य, भँवर सिंह राजपूत, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के लक्ष्मीनारायण आमेटा, अध्यक्ष श्रीहरि साहित्य सेवा संस्थान के रविनंदन चारण, शंकर सिंह, सुरेश सिंह, खुमान सिंह ने किया । 5 वर्ष के बालक दक्ष जैन के द्वारा झंडी दिखाकर राजसमंद 100 फिट रोड स्थित शहीद स्मारक से रथ को कालिंजर के लिए रवाना किया । इस पर्यावरण अभियान से पूर्व नानजीभाई गुर्जर ने पिछले 7 सालों में करीब एक लाख से अधिक पौधे वितरित किए जा चुके थे तथा पिछले वर्ष कालिंजर मे 4000 पेड़ लगाए थे, इस वर्ष 11,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य नानजी भाई गुर्जर ने निर्धारित किया ।जिसकी शुरुआत इन 3000 पौधों के द्वारा की गई । इस पर्यावरण संरक्षण के अभियान में प्रशासनिक अधिकारीयो व जिला कलेक्टर की उदासीनता / व्यस्तता के कारण समय अभाव बताया गया जबकि जिला कलेक्ट्री में जिला कलेक्टर उपस्थित थे ।इस के कारण हरी झंडी दिखाने का कार्य उनके स्थान पर 5 वर्ष के बालक के द्वारा कराया गया । आशा करते हैं कि इस वर्ष पर्यावरण का अभियान को उदासीनता के स्थान पर जागरुकता मे लाये । अतः जनता व सामाजिक संगठन को अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण का कार्य करना होगा ।



























































































 

No comments:

Post a Comment