Saturday 15 July 2023

★"ब्रह्म शक्ति" महाकुंभ की शुभकामनाएँ !★ ★"ब्रह्म कार्य" मन्दिर सरकारी नियंत्रण मुक्ति !★ (१) ब्राह्मण वह है जो ब्रह्म (अंतिम सत्य, ईश्वर या परम ज्ञान) को जानता है ! अतः ब्राह्मण का अर्थ है "ईश्वर का ज्ञाता" ! पृथ्वी पर मानव निर्मित ईश्वर का स्थान हमारे मन्दिर है किन्तु अफसोस कि उन 4 लाख मन्दिरो को सरकार ने संंविधान विरुद्ध कानून बनाकर अपने नियंत्रण मे लेकर धन व सम्पत्तियों को लूट रहे है ! (२) सरकार ने संविधान / हिन्दू विरोधी 30 कानून बनाकर, हमें व हमारे मन्दिरो को लूट रहे है ! उसमें से तीन मुख्य कानून है - ◆ हिन्दू धर्म दान एक्ट, 1951 ◆ पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 ◆ हिन्दू धार्मिक बंदोबस्ती अधिनियम, 1927. ......................... (३) ब्राह्मण में कई महान योद्धा हुए लेकिन उनकी धर्म निष्ठता, युद्ध कौशल, देशभक्ति के कारण विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं - भगवान श्री परशुराम, पुष्येमित्रसुंग, चाणक्य, मंगल पाण्डे, चंद्रशेखर आज़ाद ! (४) हम भगवान श्री परशुराम, पुष्येमित्रसुंग, चाणक्य जैसे बनने का प्रयास करें ! ऐसा नहीं हो सके तो कम से कम मंगल पाण्डे, चंद्रशेखर आज़ाद जरूर बने ! इन्होंने "देश रक्षार्थ" अंग्रेजों से "बन्दूक से लड़े" तो हमें भी "हिन्दू धर्म रक्षार्थ" सरकार से "कानून से लड़ना" होगा ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(44) #16/07/23 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment