Tuesday 11 July 2023

★आम आदमी पार्टी के दो प्रमुख आदर्श व पथप्रदर्शक है !★ ★एक सरदार भगत सिंह व दूसरा भीमराव अंबेडकर !★ (१) "भीमराव अंबेडकर ने भारत का संंविधान" बनाया ! जिससे देश का संचालन व आम आदमी के अधिकारो की रक्षा करते हुए, आपसी प्रेम व शांति बनाए रखी जा सके ! अतः "संविधान के अनुसार ही कानून" बनाया जाना चाहिए ! (२) कांग्रेस ने "संंविधान विरोधी करीब 70 कानून" बनाये ! जिसमें 30 कानून हिन्दू विरोधी है तथा 40 कानून किसी धर्म विशेष के पक्ष मे है ! जिसके कारण दोनो धर्मों के बीच वैमनस्य बढ़ रहा है ! ऐसे "कानून संंविधान विरोधी" है, जिन्हें तुरन्त रद्द करके, संंविधान की रक्षा की जानी चाहिए ! कांग्रेस ने संविधान विरोधी कानून वोट लेने व सत्ता मे बने रहने के लिए बनाये, जो गलत है ! (३) संविधान के अनुसार "आम आदमी राजा / मालिक" है तथा देश के संचालन के लिए वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुनती है जिसे जनसेवक के रुप मे जनता के कार्य करने चाहिए ! किन्तु हकीकत यह है कि प्रतिनिधि / जनसेवक "जनता के नौकर के स्थान पर मालिक" बनकर जनता को लूट रहे है तथा अपनी मनमर्जी से संविधान विरुद्ध कानून बना रहे है, जो गलत है ! (४) "आम आदमी पार्टी" को संविधान की रक्षा करनी चाहिए ! इसके लिए "संविधान विरुद्ध या एकपक्षीय कानूनों" को रद्द करके संविधान की रक्षा करनी होगी ! हमें सभी कानून संविधान के अनुरूप बनाकर, आम आदमी के बीच प्रेम व शान्ति बनाये रखना सुनिश्चित करना होगा ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(41) #11/07/23 #dineshapna











 

No comments:

Post a Comment