Sunday 2 July 2023

★जन समस्या की बात करें, तो राजकार्य मे बाधा की धमकी ! ★मन्दिर की सम्पत्तियों की लूट पर चुप्पी, तो राज द्वारा पदोन्नति ! (१) राजसमन्द के जिला अधिकारीयो को तीन - चार वर्षों से जन समस्याओं (पर्यावरण, अतिक्रमण, सरकारी धन के दुरुपयोग आदि) के लिए पत्र देने के बावजूद उसका समाधान करना तो दूर, केवल "हाँ" / "ना" का जवाब भी नहीं दे सकते है, तो करते क्या है ? जनता जब उत्तर के लिए ज्यादा दबाव बनाती है तो "राजकार्य मे बाधा'" की धमकी देते है ! "राजकार्य" से पहले "जनकार्य" करने चाहिए क्योंकि इनको जनता के धन से वेतन व सुविधाएं दी जाती है, सरकार के धन से नहीं ! ●जनता की सलाह "राजकार्य के साथ जनकार्य" भी करे !● (२) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के अधिकारी का कार्य मन्दिर की जमीन व धन बचाने का है, किन्तु मन्दिर की सम्पत्तियों बचाने के बजाय सम्पत्तियों की लूट पर चुप्पी क्यों ? इसके लिए तीन - चार वर्षों से जन समस्याओं के पत्र भी दिये है ! इन पत्रो का समाधान करना तो दूर, उल्टा कोई जवाब नहीं, तो भी सरकार द्वारा पदोन्नति क्यों ? ●हमारी ओर से "पदोन्नति की हार्दिक बधाई" !● सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(36) #02/07/23 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment