Sunday 9 July 2023

★"एक धर्म" की राजनीति करते है 75 वर्षों से कांग्रेस/बीजेपी !★ ★"दोहरे कानून" जो एक धर्म के विरुद्ध व अन्य धर्मों के पक्ष मे !★ (१) "कांग्रेस" ने संंविधान / हिन्दू विरोधी 30 काले कानूनो को बनाये ! इसके साथ ही संविधान विरुद्ध / एकपक्षीय कानून अन्य धर्मों / सम्प्रदायों के पक्ष मे बनाकर हिंदुओं व अन्य धर्मों / सम्प्रदायों को "आपस मे लड़ाने का अक्षम्य अपराध" किया ! यह कृत्य वोट / सत्ता पाने के लिए किया, जो गलत है ! (2) "बीजेपी" ने एकपक्षीय हिन्दुओ की बातें करके अन्य धर्मों / सम्प्रदायों को आपस मे लड़ाने का काम कर रही है जबकि हकीकत मे "हिन्दू विरोधी 30 काले कानूनों" को जो संविधान विरुद्ध है केवल उनको हटाने का काम करके "सभी को जोड़ने का काम" करना चाहिए ! (3) "भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश" है तो सभी कानून संविधान के अनुरूप ही बनने चाहिए ! कोई भी कानून किसी "धर्म / सम्प्रदाय के पक्ष मे या उनके विरुद्ध नहीं" होना चाहिए ! (4) "आम आदमी पार्टी" को संविधान की रक्षा करनी चाहिए ! इसलिए "संविधान विरुद्ध या एकपक्षीय कानूनों" को रद्द करके संविधान की रक्षा करनी होगी ! सभी कानून संविधान के अनुरूप हो, यह सुनिश्चित करना होगा ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(39) #09/07/23 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment