Tuesday 11 July 2023

★आम आदमी के साथ हो रहा धोखा ! :: आम आदमी पार्टी को दे मौका !★ (१) कांग्रेस / बीजेपी सभी पर समदृष्टि रखें व कानून की पालना करें ! (सभी धर्मों पर) + (आम व खास आदमी पर) (२) आम आदमी के लिए 4 की पूर्ति करें व 4 से मुक्ति दिलाये ! (पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य) + (गरीबी, मँहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार) (३) सरदार भगत सिंह जैसा देशप्रेम का जज्बा व समर्पण हो ! (देश प्रेम के साथ समर्पण करें) + (आम आदमी के प्रति ईमानदार बने) (४)भीमराव अम्बेडकर के संविधान की 100% पूर्ण पालना हो ! (धर्मनिरपेक्षता की पूर्ण पालना हो ) + (संंविधान के अनुरूप कानून बने) सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(42) #12/07/23 #dineshapna ★★★★★★(1)★★★★★★ ★धर्म की राजनीति करते है 75 वर्षों से कांग्रेस/बीजेपी !★ ★हिन्दू मन्दिरो के धन/जमीन की लूट व आस्था पर चोट !★ (१) "कांग्रेस" वोट हिन्दूओ के लेतीं है और काम करती है हिन्दू विरोधी ! हकीकत मे कांग्रेस ने हिन्दू विरोधी 30 काले कानून बनाकर हिंदुओं के साथ अन्याय किया ! इन कानूनों से हिन्दू मन्दिरो पर नियंत्रण करके उनकी आय व सम्पत्तियों को हड़प रही है ! (2) "बीजेपी" हिन्दुओं के पक्ष की बातें करके राम मंदिर बना रही है, जो अच्छा है, किन्तु हकीकत मे हिन्दू विरोधी 30 काले कानूनों को समाप्त क्यों नहीं करती है ? इन कानूनों से ही भारत के 4 लाख मन्दिरो को सरकारी नियंत्रण मे ले रखा है और उनका धन व जमीन को लूट रहे है ! (3) "भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश" है तो देश (सरकार) को किसी भी धर्म मे हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए , किन्तु हकीकत मे हिन्दू विरोधी 30 काले कानून बनाकर हिन्दू धर्म मे हस्तक्षेप कर रहे है, जो संविधान के विरुद्ध है ! (4) "आम आदमी पार्टी" को संविधान की रक्षा करनी होगी ! संविधान विरुद्ध कानूनों (हिन्दू विरोधी 30 काले कानूनो) को रद्द करके संविधान की रक्षा करनी होगी ! ★★★★★★(2)★★★★★★ ★"एक धर्म" की राजनीति करते है 75 वर्षों से कांग्रेस/बीजेपी !★ ★"दोहरे कानून" जो एक धर्म के विरुद्ध व अन्य धर्मों के पक्ष मे !★ (१) "कांग्रेस" ने संंविधान / हिन्दू विरोधी 30 काले कानूनो को बनाये ! इसके साथ ही संविधान विरुद्ध / एकपक्षीय कानून अन्य धर्मों / सम्प्रदायों के पक्ष मे बनाकर हिंदुओं व अन्य धर्मों / सम्प्रदायों को "आपस मे लड़ाने का अक्षम्य अपराध" किया ! यह कृत्य वोट / सत्ता पाने के लिए किया, जो गलत है ! (2) "बीजेपी" ने एकपक्षीय हिन्दुओ की बातें करके अन्य धर्मों / सम्प्रदायों को आपस मे लड़ाने का काम कर रही है जबकि हकीकत मे "हिन्दू विरोधी 30 काले कानूनों" को जो संविधान विरुद्ध है केवल उनको हटाने का काम करके "सभी को जोड़ने का काम" करना चाहिए ! (3) "भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश" है तो सभी कानून संविधान के अनुरूप ही बनने चाहिए ! कोई भी कानून किसी "धर्म / सम्प्रदाय के पक्ष मे या उनके विरुद्ध नहीं" होना चाहिए ! (4) "आम आदमी पार्टी" को संविधान की रक्षा करनी चाहिए ! इसलिए "संविधान विरुद्ध या एकपक्षीय कानूनों" को रद्द करके संविधान की रक्षा करनी होगी ! सभी कानून संविधान के अनुरूप हो, यह सुनिश्चित करना होगा ! ★★★★★★(3)★★★★★★ ★आम आदमी पार्टी के दो प्रमुख आदर्श व पथप्रदर्शक है !★ ★एक सरदार भगत सिंह व दूसरा भीमराव अंबेडकर !★ (१) सरदार भगत सिंह ने आम आदमी के हितों की रक्षा व देश की आजादी के लिए सरकार / अंग्रेजों से अकेले ही लड़े ! इस कदम से प्रेरित होकर अन्य सभी लोग भी जुड़े व संगठित प्रयास से आजादी प्राप्त की ! (२) यह "आम आदमी का अधिकार" व "सरकार का कर्तव्य" है कि जनता को मूलभूत सुविधाएं जैसे - ●पानी, ●बिजली, ●शिक्षा व ●स्वास्थ्य मुफ्त या किफायती दर पर मिले ! किन्तु 75 वर्षों मे कांग्रेस / बीजेपी यह देने मे असमर्थ रही है, क्योंकि सरकार की नियत मे खोट है ! (३) सरकार से "आम आदमी चाहता" है कि उसे मुख्य रुप से ●गरीबी, ●मँहगाई, ●बेरोजगारी व ●भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले ! किन्तु 75 वर्षों से कांग्रेस / बीजेपी इससे मुक्ति दिलाने मे विफल रही है, क्योंकि सरकार / नेता अपनी व अपनो की गरीबी/मँहगाई/बेरोजगारी मिटाने मे लगे हुए है, जिसके लिए नेता / अधिकारी भ्रष्टाचार करते व कराते है ! (४) इन सभी समस्याओं का एक ही समाधान है कि "एक बार केजरीवाल को मौका" दे, क्योंकि यदि नियत मे केवल "ईमानदारी हो", तो जनता की सभी समस्याओं का समाधान केवल 5 वर्षों मे ही हो सकता है ! ★★★★★★(4)★★★★★★ ★आम आदमी पार्टी के दो प्रमुख आदर्श व पथप्रदर्शक है !★ ★एक सरदार भगत सिंह व दूसरा भीमराव अंबेडकर !★ (१) "भीमराव अंबेडकर ने भारत का संंविधान" बनाया ! जिससे देश का संचालन व आम आदमी के अधिकारो की रक्षा करते हुए, आपसी प्रेम व शांति बनाए रखी जा सके ! अतः "संविधान के अनुसार ही कानून" बनाया जाना चाहिए ! (२) कांग्रेस ने "संंविधान विरोधी करीब 70 कानून" बनाये ! जिसमें 30 कानून हिन्दू विरोधी है तथा 40 कानून किसी धर्म विशेष के पक्ष मे है ! जिसके कारण दोनो धर्मों के बीच वैमनस्य बढ़ रहा है ! ऐसे "कानून संंविधान विरोधी" है, जिन्हें तुरन्त रद्द करके, संंविधान की रक्षा की जानी चाहिए ! कांग्रेस ने संविधान विरोधी कानून वोट लेने व सत्ता मे बने रहने के लिए बनाये, जो गलत है ! (३) संविधान के अनुसार "आम आदमी राजा / मालिक" है तथा देश के संचालन के लिए वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुनती है जिसे जनसेवक के रुप मे जनता के कार्य करने चाहिए ! किन्तु हकीकत यह है कि प्रतिनिधि / जनसेवक "जनता के नौकर के स्थान पर मालिक" बनकर जनता को लूट रहे है तथा अपनी मनमर्जी से संविधान विरुद्ध कानून बना रहे है, जो गलत है ! (४) "आम आदमी पार्टी" को संविधान की रक्षा करनी चाहिए ! इसके लिए "संविधान विरुद्ध या एकपक्षीय कानूनों" को रद्द करके संविधान की रक्षा करनी होगी ! हमें सभी कानून संविधान के अनुरूप बनाकर, आम आदमी के बीच प्रेम व शान्ति बनाये रखना सुनिश्चित करना होगा ! ★★★★★जय हिंद★★★★★









 

No comments:

Post a Comment