Tuesday 11 July 2023

★आम आदमी पार्टी के दो प्रमुख आदर्श व पथप्रदर्शक है !★ ★एक सरदार भगत सिंह व दूसरा भीमराव अंबेडकर !★ (१) सरदार भगत सिंह ने आम आदमी के हितों की रक्षा व देश की आजादी के लिए सरकार / अंग्रेजों से अकेले ही लड़े ! इस कदम से प्रेरित होकर अन्य सभी लोग भी जुड़े व संगठित प्रयास से आजादी प्राप्त की ! (२) यह "आम आदमी का अधिकार" व "सरकार का कर्तव्य" है कि जनता को मूलभूत सुविधाएं जैसे - ●पानी, ●बिजली, ●शिक्षा व ●स्वास्थ्य मुफ्त या किफायती दर पर मिले ! किन्तु 75 वर्षों मे कांग्रेस / बीजेपी यह देने मे असमर्थ रही है, क्योंकि सरकार की नियत मे खोट है ! (३) सरकार से "आम आदमी चाहता" है कि उसे मुख्य रुप से ●गरीबी, ●मँहगाई, ●बेरोजगारी व ●भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले ! किन्तु 75 वर्षों से कांग्रेस / बीजेपी इससे मुक्ति दिलाने मे विफल रही है, क्योंकि सरकार / नेता अपनी व अपनो की गरीबी/मँहगाई/बेरोजगारी मिटाने मे लगे हुए है, जिसके लिए नेता / अधिकारी भ्रष्टाचार करते व कराते है ! (४) इन सभी समस्याओं का एक ही समाधान है कि "एक बार केजरीवाल को मौका" दे, क्योंकि यदि नियत मे केवल "ईमानदारी हो", तो जनता की सभी समस्याओं का समाधान केवल 5 वर्षों मे ही हो सकता है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी #(40) #11/07/23 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment