Thursday 16 January 2020

★★वैष्णवों के कुछ महत्वपूर्ण व अनसुलझे प्रश्न नाथद्वारा मन्दिर, मन्दिर मण्डल व अधिकारी से ?★★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (१६)वैष्णव नाथद्वारा मे कुछ देने के लिए ही आते है तो भी उन्हें रहने, खाने, प्रसाद की गुणवत्ता पूर्ण, सहजता से व बिना परेशानी के क्यों नहीं उपलब्ध कराई जाती है ? (१७)वैष्णवों के द्वारा पायगा काँटेज का निर्माण कराया गया व नाथद्वारा विकास के नाम पर उन्हें तोड़ दिये, किन्तु आज तक उन्हें नयी जगह पर काँटेज क्यों नहीं दिये गये ? (१८)अक्षर धाम, स्वर्ण मन्दिर मे दर्शनार्थियों को फ्री भोजन प्रसाद के रुप मे दिया जाता है, तो नाथद्वारा मन्दिर मे वैष्णवों के लिए ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं की जाती है ? (१९)भगवान से बडा भक्त होता है तथा वैष्णव ही भक्त है तो भी नाथद्वारा मे वैष्णवों को भक्त के स्थान पर एक ग्राहक जैसा बर्ताव क्यों किया जाता है ? (२०)महाप्रभु जी ने "आम व खास वैष्णवों" को समान मानते हुए "252 वैष्णवों की वार्ता" की, किन्तु आजकल महाराज श्री "खास वैष्णवों" से वार्ता व "आम वैष्णवों" से वार्ता भी नहीं करते है, महाराज श्री ऐसा भेदभाव क्यों कर रहे है ? CA.Dinesh Sanadhya - 16/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com








No comments:

Post a Comment