Monday 20 January 2020

★★नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के निर्माण कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण क्यों जरूरी ?★★ ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• ■नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के बोडँ मेम्बर्स का चयन उनकी "सेवा भावना" के आधार पर ही चयन किया जाता है ! यदि चयन का कोई अलग आधार हो तो बताये ? ■क्या बोडँ मेम्बर्स द्वारा चयन करने से पूर्व किसी "स्वार्थ सम्बंधित घोषणा" का सपथ पत्र लिया गया ? नहीं लिया तो क्या कारण है ? ■क्या बोडँ मेम्बर्स ने कोई नाथद्वारा विकास/मन्दिर विकास के लिए "धन देने की घोषणा की" ? यदि घोषणा की, तो उसे पूरा किया गया क्या ? ■क्या नाथद्वारा विकास के नाम पर जो निर्माण किया गया, वह "कार्य पूर्ण ईमानदारी से" हुए ? यदि निर्माण कार्य पूर्ण ईमानदारी से आम जनता के हित मे किये गये तो "सामाजिक अंकेक्षण कराने मे डर" किस बात का है ? ■क्या बोडँ मेम्बर्स मन्दिर मण्डल की "सम्पत्तियों को बचाने मे सक्षम है" या केवल लूटते हुए देख रहे है ? यदि हाँ, तो "लाल बाग, नाथद्वारा की बस स्टैंड वाली जमीन" को बचाई या लूटा दी ? CA. Dinesh Sanadhya - 20/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com









No comments:

Post a Comment