Saturday 18 January 2020

★नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के सम्बन्धित आमजन के कुछ महत्वपूर्ण व अनसुलझे प्रश्न ?★ (१)ना.म.म. के बोडँ सदस्य करोड़ पति /अरब पति है, तो भी कुछ सदस्य मन्दिर की "जमीनो/धन का उपयोग जनहित मे" क्यों नहीं कर रहे है ? (२)कुछ सम्मानित सदस्य अन्य "सक्षम व्यक्तियों" को अनावश्यक फायदा क्यों पहुँचा रहे है ? (३)महाराज श्री व अन्य सदस्य के द्वारा "बृजवासियों को बोडँ सदस्य" क्यों नहीं बनाया गया ? (४)महाराज श्री व अन्य बोडँ सदस्य जब पूर्ण ईमानदारी व समर्पण भाव से काम कर रहे है, तो "सामाजिक अंकेक्षण" क्यों नहीं करा रहे है ? (५)नाथद्वारा मन्दिर पर ही "सरकार / राजनीति का प्रभाव / दबाव" क्यों ? CA.Dinesh Sanadhya - 13/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com ■■■■■■■■■■■■■■ ★★आमजन के कुछ महत्वपूर्ण व अनसुलझे प्रश्न नाथद्वारा मन्दिर मण्डल व अधिकारी से ?★★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (६)ना.म.म. के बोडँ सदस्यो मे बडे उद्योगपति/ बडे व्यापारी/ बडे बिल्डर/बडे कानूनज्ञाता/ बडे IAS है, तो भी मन्दिर की "जमीन/धन का सदुपयोग" नहीं हो रहा है ! जबकि सम्मानीय सदस्य अपनी स्वयं की जमीन का एक - एक ईन्च उपयोग / एक -एक पैसों का सदुउपयोग करते है, किन्तु मन्दिर की करोड़ों ईन्च जमीन व करोड़ों रुपये बबाँद/अपव्यय क्यों कर रहे है ? (७)कुछ सम्मानित सदस्यो ने कई बहुमन्जिला ईमारते मय पार्किग बना रहे है, किन्तु मन्दिर की बहुमन्जिला ईमारतो मे "पार्किग की समुचित व्यवस्था" क्यों नहीं ? (८)महाराज श्री / बृजवासियों ने 300 वर्षों से ज्यादा समय से मन्दिर की सुरक्षा व सेवा करते आ रहे थे ! अब इन्हें "बोडँ सदस्य बनाकर जिम्मेदारी" क्यों नहीं दी जा रही है ? (९)महाराज श्री व अन्य बोडँ सदस्य जब पूर्ण ईमानदारी व समर्पण भाव से काम कर रहे है, तो अब आमजनता/ व्यापारी/ बृजवासियों को अपने "व्यापार व श्रीजी की सेवाओं से दूर" क्यों करा जा रहा है ? (१०)महाराज श्री / बोडँ सदस्य पूर्ण सेवा भाव व निस्वार्थ रुप से पारर्दशिता से काम कर रहे है, तब यदि बृजवासियों द्वारा "सामाजिक अंकेक्षण" करना चाहते है तो डर क्यों लग रहा है ? CA.Dinesh Sanadhya - 14/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com ■■■■■■■■■■■■■■ ★★बृजवासियों के कुछ महत्वपूर्ण व अनसुलझे प्रश्न नाथद्वारा मन्दिर मण्डल व अधिकारी से ?★★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (११)बृजवासियों ने सन् 1409 से 69 वर्षो तक , वल्लभाचार्य जी के प्राकट्य सन् 1478 से पूर्व से ही "श्रीनाथजी की सेवा" की, तो अब बृजवासियों को बोडँ मे स्थान क्यों नहीं दिया गया ? (१२)बृजवासी "श्रीनाथजी की सेवा व सुरक्षा" मे 611 वर्षो (1409 से 2020 तक) से है तो भी उन्हें निर्णय लेने मे शामिल क्यों नहीं किया जाता है ? (१३)ना.म.म. मे "निर्णय बोडँ" लेता है व उनका "क्रियान्वयन अधिकारी" करते है तो उक्त कार्यों का "सामाजिक अंकेक्षण बृजवासी" क्यों नहीं कर सकते है ? (१४)श्रीनाथजी की लाखों बीघा "जमीन व कई गऊशालाएँ है" तो भी सब्जी, फल, फूल व घी बाहर से क्यों खरीदा जाता है ? (१५)वैष्णवों के द्वारा कमरे/काँटेज का निर्माण कराने पर "एक माह की मुफ्त रहने की" सुविधा दी जाती है तो धीरज धाम निर्माण मे पूरे साल रहने की सुविधा क्यों दी जा रही है ? CA.Dinesh Sanadhya - 15/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com ■■■■■■■■■■■■■■ ★★वैष्णवों के कुछ महत्वपूर्ण व अनसुलझे प्रश्न नाथद्वारा मन्दिर, मन्दिर मण्डल व अधिकारी से ?★★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (१६)वैष्णव नाथद्वारा मे कुछ देने के लिए ही आते है तो भी उन्हें रहने, खाने, प्रसाद की गुणवत्ता पूर्ण, सहजता से व बिना परेशानी के क्यों नहीं उपलब्ध कराई जाती है ? (१७)वैष्णवों के द्वारा पायगा काँटेज का निर्माण कराया गया व नाथद्वारा विकास के नाम पर उन्हें तोड़ दिये, किन्तु आज तक उन्हें नयी जगह पर काँटेज क्यों नहीं दिये गये ? (१८)अक्षर धाम, स्वर्ण मन्दिर मे दर्शनार्थियों को फ्री भोजन प्रसाद के रुप मे दिया जाता है, तो नाथद्वारा मन्दिर मे वैष्णवों के लिए ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं की जाती है ? (१९)भगवान से बडा भक्त होता है तथा वैष्णव ही भक्त है तो भी नाथद्वारा मे वैष्णवों को भक्त के स्थान पर एक ग्राहक जैसा बर्ताव क्यों किया जाता है ? (२०)महाप्रभु जी ने "आम व खास वैष्णवों" को समान मानते हुए "252 वैष्णवों की वार्ता" की, किन्तु आजकल महाराज श्री "खास वैष्णवों" से वार्ता व "आम वैष्णवों" से वार्ता भी नहीं करते है, महाराज श्री ऐसा भेदभाव क्यों कर रहे है ? CA.Dinesh Sanadhya - 16/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ क्या बोडँ मेम्बर्स मन्दिर के हित मे निर्णय ले रहे है ? ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ◆क्या बोडँ मेम्बर्स नाथद्वारा विकास के नाम पर मन्दिर की जमीन/धन का दुरुपयोग कर रहे है ? ◆क्या वल्लभ विलास निर्माण मे जमीन/धन का उपयोग आमजन हित मे हुआ ? ◆क्या लालबाग, बस स्टैंड की जमीन अप्रत्यक्ष रुप से बेची/लूटा दी है ? ◆◆◆◆◆◆••••••◆◆◆◆◆◆◆••••••◆◆◆◆◆◆ ◆बोडँ मेम्बर्स/प्रशासन का "कर्तव्य" है कि सभी निर्णय /क्रियान्वयन "आम जनता" के हित मे लेना है ! ◆अपसोस है कि कुछ निर्णय "आम जनता" के हित मे नहीं है ! CA.Dinesh Sanadhya - 12/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★★ नाथद्वारा श्रीजी मन्दिर के धन/जमीन के दुरुपयोग से कौन बचायेगा ? ★★ ■श्रीजी का धन/जमीन की सुरक्षा/दुरुपयोग रोकने के लिए 11/01/2020 को बोडँ बैठक ! ■क्या जिम्मेदार बोडँ मेम्बर्स व प्रशासन बोडँ बैठक मे श्रीजी के धन/सम्पत्तियों को बचायेंगे ? या वल्लभ विलास/लालबाग बस स्टैंड की तरह धन/सम्पत्ति के दुरुपयोग करते रहेंगे या लूटायेगे ? ■क्या बोडँ बैठक मे अभी तक हो गये निर्माण कार्यो की समीक्षा हेतु "सोशल अंकेक्षण" कराने का निर्णय लेगे ? ■क्या बोडँ मेम्बर्स व प्रशासन अपनी ईमानदारी/पारर्दशिता का परिचय देते हुए "सोशल अंकेक्षण" कराने का निर्णय लेगे ? ■क्या बोडँ मेम्बर्स व प्रशासन मन्दिर मण्डल के धन/सम्पत्तियों को बचायेगे ? या लूटायेगे ? ■क्या बोडँ मेम्बर्स व प्रशासन अपने सही/सभी निर्णयो की समीक्षा करायेंगे ? ■क्या निर्माण कार्यो की "आमजन उपयोगिता" सुनिश्चित करने के लिए "सोशल अंकेक्षण" कराने का निर्णय लेगे ? ■श्रीनाथजी हमारे हैं इसलिए उनकी सुरक्षा/सुधार की जिम्मेदारी बृजवासियों/महाराजश्री की है, तो निर्णय का अधिकार भी बृजवासियों को मिलना चाहिए ? ■बृजवासी 346 वर्ष पूर्व अपनी धन/जमीन छोड़कर श्रीनाथजी के साथ आये थे, इसलिए उनकी निर्णय मे भागीदारी अति आवश्यक है ! CA.Dinesh Sanadhya - 10/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ जीना है तो, मरना सीखो ! कदम कदम पर, लड़ना सीखो ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● #नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर #फोरलेन गोमती उदयपुर #बैंक घोटाले #अतिक्रमण 9/1/2020 ●●●●●●●●●●●●●●●●●●





















No comments:

Post a Comment