Tuesday 14 January 2020

★★आमजन के कुछ महत्वपूर्ण व अनसुलझे प्रश्न नाथद्वारा मन्दिर मण्डल व अधिकारी से ?★★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (६)ना.म.म. के बोडँ सदस्यो मे बडे उद्योगपति/ बडे व्यापारी/ बडे बिल्डर/बडे कानूनज्ञाता/ बडे IAS है, तो भी मन्दिर की "जमीन/धन का सदुपयोग" नहीं हो रहा है ! जबकि सम्मानीय सदस्य अपनी स्वयं की जमीन का एक - एक ईन्च उपयोग / एक -एक पैसों का सदुउपयोग करते है, किन्तु मन्दिर की करोड़ों ईन्च जमीन व करोड़ों रुपये बबाँद/अपव्यय क्यों कर रहे है ? (७)कुछ सम्मानित सदस्यो ने कई बहुमन्जिला ईमारते मय पार्किग बना रहे है, किन्तु मन्दिर की बहुमन्जिला ईमारतो मे "पार्किग की समुचित व्यवस्था" क्यों नहीं ? (८)महाराज श्री / बृजवासियों ने 300 वर्षों से ज्यादा समय से मन्दिर की सुरक्षा व सेवा करते आ रहे थे ! अब इन्हें "बोडँ सदस्य बनाकर जिम्मेदारी" क्यों नहीं दी जा रही है ? (९)महाराज श्री व अन्य बोडँ सदस्य जब पूर्ण ईमानदारी व समर्पण भाव से काम कर रहे है, तो अब आमजनता/ व्यापारी/ बृजवासियों को अपने "व्यापार व श्रीजी की सेवाओं से दूर" क्यों करा जा रहा है ? (१०)महाराज श्री / बोडँ सदस्य पूर्ण सेवा भाव व निस्वार्थ रुप से पारर्दशिता से काम कर रहे है, तब यदि बृजवासियों द्वारा "सामाजिक अंकेक्षण" करना चाहते है तो डर क्यों लग रहा है ? CA.Dinesh Sanadhya - 14/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com











No comments:

Post a Comment