Friday 31 January 2020

★जब रक्षक ही चुप रहे, तो सक्षम क्यों नहीं लूटे !★ ★गोमतीउदयपुरफोरलेन सुविधा, केनामपर लूट क्यों!★ क्योंकि (1) क्या आम जनता बोलती नहीं, और केवल सहन करती रहती हैं ? या (2) क्या आम जनता बोलती है, परन्तु कोई सुनता नहीं है ? या (3) कैसे सक्षम लोग आम जनता को लूटने मे सफल हो जाते है ? या (4) क्या निर्णायक लोग सक्षम लोगों के दबाव मे आ जाते है ? या (5) क्या निर्णायक लोग सक्षम लोगों की माया के बहकावे मे आ जाते है ? या (6) क्यों निर्णायक लोग आम आदमी के 2015 से 31 प्रश्नों के उत्तर व आम जनता के करीब 250 ज्ञापनों का एक जवाब भी देना उचित नहीं समझते हैं ? या (7) क्या निर्णायक लोगों की जवाबदेही आम जनता के प्रति है ? या केवल सक्षम लोगों के प्रति ही वफादारी करने के लिए है ? या (8) आम जनता के टैक्स से सरकार व निर्णायक लोग चलते है ! आम जनता की जमीन पर फोरलेन बनती है ! आम जनता ही 27 वर्ष तक टोल टैक्स दे रहा है व देता रहेगा ! आम जनता के लिए ही फोरलेन बनाया है , यह बात बार बार जताई व अहसास कराई जाती है ! तो भी ............................…............ (9)आम आदमी को प्रश्न व हिसाब पूछने का अधिकार क्यों नहीं ? जो आम आदमी के प्रति जवाबदेही (सरकार व सरकारी अधिकारी) वे भी चुप क्यों ? ★अब फोरलेन के प्रश्नों का जवाब ★ ◆से पहले ★निर्णायक लोगों के चुप का जवाब चाहिए !★ ◆आम आदमी को ! CA. Dinesh Sanadhya - 31/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com





No comments:

Post a Comment