Friday 10 January 2020

★★ नाथद्वारा श्रीजी मन्दिर के धन/जमीन के दुरुपयोग से कौन बचायेगा ? ★★ ■श्रीजी का धन/जमीन की सुरक्षा/दुरुपयोग रोकने के लिए 11/01/2020 को बोडँ बैठक ! ■क्या जिम्मेदार बोडँ मेम्बर्स व प्रशासन बोडँ बैठक मे श्रीजी के धन/सम्पत्तियों को बचायेंगे ? या वल्लभ विलास/लालबाग बस स्टैंड की तरह धन/सम्पत्ति के दुरुपयोग करते रहेंगे या लूटायेगे ? ■क्या बोडँ बैठक मे अभी तक हो गये निर्माण कार्यो की समीक्षा हेतु "सोशल अंकेक्षण" कराने का निर्णय लेगे ? ■क्या बोडँ मेम्बर्स व प्रशासन अपनी ईमानदारी/पारर्दशिता का परिचय देते हुए "सोशल अंकेक्षण" कराने का निर्णय लेगे ? ■क्या बोडँ मेम्बर्स व प्रशासन मन्दिर मण्डल के धन/सम्पत्तियों को बचायेगे ? या लूटायेगे ? ■क्या बोडँ मेम्बर्स व प्रशासन अपने सही/सभी निर्णयो की समीक्षा करायेंगे ? ■क्या निर्माण कार्यो की "आमजन उपयोगिता" सुनिश्चित करने के लिए "सोशल अंकेक्षण" कराने का निर्णय लेगे ? ■श्रीनाथजी हमारे हैं इसलिए उनकी सुरक्षा/सुधार की जिम्मेदारी बृजवासियों/महाराजश्री की है, तो निर्णय का अधिकार भी बृजवासियों को मिलना चाहिए ? ■बृजवासी 346 वर्ष पूर्व अपनी धन/जमीन छोड़कर श्रीनाथजी के साथ आये थे, इसलिए उनकी निर्णय मे भागीदारी अति आवश्यक है ! CA.Dinesh Sanadhya - 10/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com
















No comments:

Post a Comment