Thursday 9 January 2020

★★ कर्म का फल तो भोगना ही पडेगा ! ★★ ★ अन्नकूट की लूट चलेगी, सम्पत्ति लूट नहीं ! ★ ■ श्रीजी की नगरी मे लूटेरों की जमात - कोई जमीन लूटे ! तो कोई पैसा लूटे ! ■ कोई विकास के नाम पर लूटे ! तो कोई व्यवस्था के नाम पर लूटे ! ■ कोई दुकानदारों से उनकी दुकान छिने ! तो कोई दुकानों की चबुतरी छिने ! ■ "आम" दुकानदारों को मन्दिर मण्डल बेदखल करें ! तो दूसरी ओर "खास" लोगों को लालबाग मे काम्प्लेक्स के लिए मुफ्त मे जमीन देकर "खास बेरोजगार" को रोजगार दे ! ■ कोई "गरीबों की धर्मशाला" तोड़कर , उनका हक छिने ! तो दूसरी ओर "खास लोगों के लिए होटल" बनाये , व उसका रख रखाव भी मन्दिर मण्डल दे ! ■ श्रीजी व मन्दिर की रक्षा के लिए जिन बृजवासियों ने पिढीया लगा दी , आज उन्हें ही हासिये मे कर नौकर बना दिया , तो दूसरी ओर जिन का श्रीजी व मन्दिर से कोई लेना देना नहीं, वे कानून का सहारा लेकर मन्दिर व मन्दिर की सम्पत्तियों को लूट रहे है ! ■ मन्दिर की जमीन व धन की बबाँदी व लूट के कुछ सबूत यहाँ दे रहा हूँ , दूसरी ओर यदि प्रशासन व बोर्ड मेम्बर्स के पास सत्यता हो तो कार्य पारदर्शिता से करें ! ■ बृजवासीयो ने 348 वर्ष पूर्व "मुगलों" से बचाकर मेवाड़ मे लाये व मेवाड़ महाराणा जी ने रक्षा की , अब वापस "इन मुगलों" से बचाने का समय आ गया है ! ■ श्रीकृष्ण जी ने कहा है कि कर्म का फल तो भोगना ही पडेगा ! किन्तु हमे भी श्रीजी के यहाँ हो रहे "365 दिन वाले सम्पत्ति लूट" को रोकना है ! ■ "अन्नकूट" की लूट चलेगी, किन्तु "सम्पत्ति लूट" नहीं ! ■ उठो ! जागो ! बोलो ! CA. Dinesh Sanadhya - 09/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com















No comments:

Post a Comment