Thursday 27 October 2022

★दीपावली प्रेस मिलन★ हम वर्ष मे एक दिन पर्यावरण दिवस मनाते है जबकि हम 365 दिन पेड़ से प्राप्त आँक्सीजन का उपयोग हम 365 दिन करते है ! इसलिए आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के माध्यम से हम 365 दिन पर्यावरण दिवस मना रहे है ! इसकी शुरुआत गंगा सागर गांव, लखाजी की भागल, कांलिन्जर से की और पिछले पांच माह मे 3000 पेड़ लगा दिये है, इसके साथ ही प्रतिमाह यहाँ समीक्षा बैठक रखी जाती है ! हमारा इस वर्ष का लक्ष्य है कि 11000 पेड़ लगाये जायेंगे ! इसके लिए हम माँ पन्नाधाय वन क्षैत्र विकसित कर रहे है ! हम इस बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अब चहुंओर प्रयास की आवश्यकता है, इसके लिए हमने सीए दिनेश सनाढ्य, लक्ष्मी नारायण आमेटा, भँवर सिह व देवी सिंह भल्ला को जिम्मेदारी दी ! अब हम सभी राजनैतिक दलों, सभी समाज, सभी धर्म व सभी व्यक्तियों को साथ लेकर पर्यावरण का विकास करेंगे ! यह विचार सीए. दिनेश सनाढ्य, महासचिव, आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ने रखें ! नानजी भाई गुर्जर संस्थापक अध्यक्ष ने बताया कि हम सभी सामाजिक संस्थाओं को साथ मे लेकर वन क्षैत्र विकसित करेंगे ! हम माँ पन्नाधाय वन क्षैत्र मे 11000 पेड़ लगाये जायेंगे, इस तरह के 11 वन क्षैत्र राजसमन्द मे बनाये जायेंगे ! इस प्रकार 121000 पेड़ पाँच वर्ष मे लगायें जायेंगे ! पंच दिवसीय त्यौहार के अवसर पर पर्यावरणविद् डाॅ. लक्ष्मीनारायण आमेटा ने बताया कि आयुर्वेद प्रवर्तक, आरोग्य प्रदाता भगवान धन्वंतरि त्रयोदशी पर आयुर्वेदिक पौधे एवं पुरे विश्व और राष्ट्र में दीपावली के साथ हरियाली बढ़े। वनोपज से खुशीहाली बढ़ेएवं वनो व पौधो की अंधाधुंध कटाई पर सख्त रोक लगे पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे सभी राष्ट्रवादी व पर्यावरण प्रेमी संगठन मिलकर कार्य करे आने वाली पिढ़ी के लिए हम सबको प्रकृति की रक्षा की जिम्मेदारी लेना है। अमिता कजरेकर ने कहा कि यदि गाय बचेगी तो पर्यावरण बचेगा ! हम गाय के गोबर से छाने को ईन्धन के रुप मे उपयोग करते है तो लकडियों के लिए पेड़ काटने की जरूरत नहीं होगी, जिससे पेड़ों को कटने से रोका जा सकता है ! गुजरात मे हम गौशालाओं का संचालन कर रहे है , ऐसी ही गौशालाओं का निर्माण व संचालन राजसमन्द मे किया जायेगा ! मनीषा बेन पटेल ने कहा है कि हम 3000 पेड़ जो 3 से 5 वर्ष बड़े है उनको आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट को राजसमन्द मे लगाने के लिए उपलब्ध करायेंगे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिंदुस्तानी #(220) #27/10/22 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment