Sunday 19 February 2023

■भूमि विकास बैंक द्वारा काश्तकारों की जमीने नीलाम नहीं करने की मांग की !■ भूमि विकास बैंक संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बैंक से फर्जी ऋण उठाने वालों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं करने तथा काश्तकारों की जमीनों की नीलामी कार्रवाई रोकने की मांग की हैं। समिति के संरक्षक दिनेश सनाढ्य ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि राजसमंद केंद्रीय भूमि विकास बैंक मे अनेक किसानों के नाम पर फर्जी ऋण उठा लिया गया एवं अनेक काश्तकारों के नाम पर एक ही जमीन पर दो से चार बार ऋण लिया गया है ,जो फर्जी ऋण लिए गए हैं उनके खिलाफ समिति विगत 2 वर्षों से सख्त कार्रवाई करने की मांग करता रहा है। अब तक किसी भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पत्र में यह भी बताया गया की जिन किसानों के नाम पर फर्जी ऋण हुआ । उन्हें लंबे समय तक कोई मांग पत्र या नोटिस नहीं भेज कर नीलामी की कार्रवाई शुरू करने पर काश्तकारों को अपनी.जमीन पर ऋण होने की जानकारी मिली । उसके बाद लगातार काश्तकारों द्वारा फर्जी ऋण उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, भूमि विकास बैंक ,जयपुर को शिकायतें भेजी जा रही है मगर अब तक कार्रवाई नहीं होने से काश्तकारों को न्याय नहीं मिल रहा है। कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 2023के आम बजट में कर्ज में डूबे किसानों की जमीन नीलामी से बचाने के लिए राजस्थान फार्म डेब्ट रिलीफ फंड एक्ट बनाने की घोषणा की। उसके बावजूद नीलामी कार्रवाई बैंकों द्वारा जारी है। समिति के संरक्षक दिनेश सनाढ्य एवं अध्यक्ष मोतीलाल पालीवाल ने पत्र में यह भी बताया गया कि जिन काश्तकारों की विगत 3 माह के दौरान जिन काश्तकारों की जमीन नीलाम की गई उन्हें निरस्त की जाए तथा नीलामी प्रक्रिया उद्घोषणा को राज्य सरकार की बजट धोषणा के अनुसार रोकने की भी मांग की है। सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(277) #19/02/23 #dineshapna









 

No comments:

Post a Comment